Happy Birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पंजाब का मुंड्डा कैसे आज दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा रहा है. आइए, यहां जानते हैं मल्टीटैलेंटेड दिलजीत के बारे कुछ बातें...
Trending Photos
Diljit Dosanjh Career Journey: सिंगर, एक्टर, राइटर...प्रोड्यूसर मल्टीटैलेंटेड दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था और आज वह दुनियाभर में अपने हुनर के दम पर पहचान बना चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पंजाब के एक छोटे से गांव दोसांझ कलां का ये मुंड्डा कैसे इंटरनेशनल स्टार बना.
संगीत के शौक ने दिलाई दुनियाभर में पहचान!
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Birthday) का जन्म पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनके पिता रोडवेज में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थी. दिलजीत जैसे-जैसे बड़े हुए तो उनके सपने भी बड़े होने लगे. वह गांव की गलियों से निकलकर लुधियाना शहर पहुंच गए और वहीं उन्हें संगीत का शौक लगा. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत ने सबसे पहले कीतर्न करना शुरू किया, वह गुरुवाणी गाया करते थे. बस यहीं से मानिए की गुरु का आशीर्वाद दिलजीत (Diljit Dosanjh Songs) को मिला और संगीत ने उन्हें अपना लिया. इसके बाद दिलजीत ने भी सुरों की समझ लेनी शुरू की और फिर तय किया कि वह इसे अपना प्रोफेशन बनाएंगे.
पहली एल्बम के बाद कुछ ऐसे बने यूथ स्टार!
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2004 में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Music Album) की पहली एल्बम इश्क दा उड़ा ऐडा आई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दिलजीत ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने शुरू कर दिए. इसके बाद दिलजीत की रैपर हनी सिंह के साथ दोस्ती हुई. साल 2009 में दिलजीत और हनी सिंह की एल्बम गोलियां रिलीज हुई. इस एल्बम ने तो दिलजीत को यूथ स्टार बना दिया और हर नौजवान के जुबां पर दिलजीत का नाम छा गया.
एक्टिंग का भी दिखाया जलवा
सिंगिंग के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Movies) ने अपनी कमाल की अदाकारी का दम भी दिखाया. सिर्फ पंजाबी फिल्मों में ही नहीं बल्कि दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपने हुनर का परचम लहराया. दिलजीत ने जट्ट एंड जूलियट, सरदार जी, अंबरसिया, डिस्को सिंह, पंजाब 1984, सूरमा, सुपर सिंह, फिलौरी, गुड न्यूज, हौंसला रख, चमकीला जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं साल 2023 में वर्ल्ड के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में शुमार कोचेला में परफॉर्म करके दिलजीत ने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था.