'जट्ट एंड जूलियट' में काम नहीं करना चाहते थे दिलजीत दोसांझ, फिर निर्माता ने किया कुछ ऐसा कि बदल गई उनकी जिंदगी
Advertisement
trendingNow12289057

'जट्ट एंड जूलियट' में काम नहीं करना चाहते थे दिलजीत दोसांझ, फिर निर्माता ने किया कुछ ऐसा कि बदल गई उनकी जिंदगी

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जट्ट और जूलियट 3' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें एक बार फिर वो नीरू बाजवा के साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किए गया है. इसी बीच एक्टर ने बताया कि वे पहले 'जट्ट एंड जूलियट' में काम नहीं करना चाहते थे. 

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh On Film Jatt and Juliet: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय 'जट्ट एंड जूलियट' फ्रेंचाइजीकी तीसरी किस्त 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका हाल में दमदार और कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर जारी हुआ है, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक बार फिर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया. 

दिलजीत ने बताया कि वे पहले 'जट्ट एंड जूलियट' में काम नहीं करना चाहते थे, जिसके पीछे का कारण फिल्म के निर्माता दर्शन सिंह ग्रेवाल के साथ उनके मतभेद थे. हालांकि, जब फिल्म निर्माता ने एक्टर को खाली चेक की पेशकश की, तो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया. 'जट्ट एंड जूलियट' साल 2011 में रिलीज हुई, जिसमें दिलजीत ने नीरू बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ये फिल्म उस समय पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी. 

निर्माता ने दिलजीत को दिया था खाली चेक 

दिलजीत दोसांझ ने ये माना, 'जब 'जट्ट एंड जूलियट 1' बन रही थी, तदर्शन सिंह ग्रेवाल फिल्म के निर्माता थे. हमारे बीच कुछ समस्याएं थीं. इसलिए जब मुझे फिल्म का ऑफर मिला, तो मैं पर्सनली जाकर इस फिल्म को रिजेक्ट करना चाहता था. मैं उनके ऑफिस पहुंचा. जब मैं उनके ऑफिस पहुंचा, तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में एक खाली चेक पर साइन किए और मुझसे कहा, 'पाजी, राशि भरें, मैं आपके साथ एक फिल्म करना चाहता हूं. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी'. 

पोस्टपोन हो गई अब्दु रोजिक की शादी, 7 जुलाई थामने वाले थे अमीरा का हाथ; सामने आई बड़ी वजह

ऐसे बदल गई दिलजीत की जिंदगी

उन्होंने कहा, 'मैंने उस समय अपने मैनेजर को एक तरफ बुलाया और इस बारे में बात की, 'अब हम क्या करें? हम इसे मना नहीं कर सकता न'. फिर मैंने पूछा कि पंजाबी इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा पैसे कौन कमाता है. उन्होंने मुझे पैसे दिए और मैंने तय किया कि उस पैसे को टीडीएस के साथ काट लूंगा ताकि निर्माता अपना ऑफर वापस ले सके. उन्होंने जवाब दिया, 'इस पैसे में एक लाख और जोड़ो और फ़िल्म साइन करो'. फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म रिलीज होने के 12 साल बाद 'जट्ट एंड जूलियट 3' वापस आ रही है, जो 27 जून को रिलीज होगी. 

Trending news