शराब की लत ने डुबोया, वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी इस फेमस एक्ट्रेस को ठेले पर ले जाना पड़ा था श्मशान घाट!
topStories1hindi1563471

शराब की लत ने डुबोया, वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी इस फेमस एक्ट्रेस को ठेले पर ले जाना पड़ा था श्मशान घाट!

Actress Vimi: वो कहते हैं चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात...बॉलीवुड की मायानगरी भी कुछ ऐसी ही है. सामने से चकाचौंध पर पीछे से अंधेरे से भरी और उस अंधेरे के बार में सिर्फ वही जानता है जो उससे गुजर चुका है. उन्हीं में से एक रहीं अपने जमान की मशहूर एक्ट्रेस विमी.

शराब की लत ने डुबोया, वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी इस फेमस एक्ट्रेस को ठेले पर ले जाना पड़ा था श्मशान घाट!

Actress Who Lives Painfull Life: हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने के ढेरों किस्से आज भी गूंजते हैं. जिनमें कुछ अनसुनी रोमांटिक कहानियां हैं तो कुछ अधूरी दर्द भरी दास्तां. इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस विमी का भी है जो अपने दौर की मशहूर अदाकार रहीं और बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया. 33 वें साल में ही विमी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में जितनी भी जिंदगी उन्होंने जी उसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इन 33 सालों में उन्होंने जो सहा वो वाकई दर्दनाक था. 


लाइव टीवी

Trending news