सैफ अली खान और अली फजल को डराने आई 'भूत पुलिस', फातिमा सना शेख को मिला यह काम!
Advertisement
trendingNow1515849

सैफ अली खान और अली फजल को डराने आई 'भूत पुलिस', फातिमा सना शेख को मिला यह काम!

इस अपकमिंग फिल्म का ऑफीशियल ऐलान भी हो चुका है. खास बात यह है कि पहली फिल्म में कुश्ती, दूसरी फिल्म में एक्शन करने वाली फातिमा इस फिल्म में सबको डराने की तैयारी में हैं.

फातिमा सना शेख, सैफ अली खान और अली फजल होंगे लीड रोल में, फोटो साभार: twitter@taranadrash

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जिन स्टार्स के साथ फिल्म करना किसी भी स्टार का सपना होता है फातिमा सना शेख के लिए ऐसी फिल्में मिलना जैसे किस्मत का खेल है. पिछली दो फिल्मों में जहां फातिमा ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम किया तो अब फातिमा के हाथ एक और बड़े स्टार की फिल्म लग चुकी है. जी हां अब फातिमा, सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. 

इस अपकमिंग फिल्म का ऑफीशियल ऐलान भी हो चुका है. खास बात यह है कि पहली फिल्म में कुश्ती, दूसरी फिल्म में एक्शन करने वाली फातिमा इस फिल्म में सबको डराने की तैयारी में हैं. जी हां इस फिल्म में यह दंगल गर्ल 'भूत पुलिस' बनकर सैफ अली खान और मिर्जापुर फेम अली फजल की खबर लेने वाली हैं. इस फिल्म की जानकारी देते हुए फॉक्स स्टार स्टूडियोज और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है. देखिए यह तस्वीर...

fallback

इस तस्वीर में अली फजल और सैफ अली खान के जेबों में बड़ी बड़ी टार्च नजर आ रही हैं. जिन्हें देखने से लग रहा है कि यह दोनों भूत पकड़ने वाले स्पेशलिस्ट्स का किरदार निभाने जा रहे हैं. वहीं फातिमा की डिंपल वाली शरारती मुस्कान बता रही है कि वह यहां भूत बनकर डराने के लिए तैयार हैं.

fallback

आपको बता दें कि इस फिल्म की बड़ी खासियत यह भी है कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली 3डी भूतिया फिल्म होने वाली है. इस डरावनी फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करने जा रहे हैं, बता दें कि पवन राधिका आप्टे के साथ 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी डरावनी फिल्में बना चुके हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news