हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ स्पॉट हुए, तैमूर इस दौरान लाल रंग की कैप में काफी क्यूट नजर आए
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. तैमूर इस दौरान लाल रंग की कैप में काफी क्यूट नजर आए, लेकिन हमेशा की तरह तैमूर को देखकर पैपराजी ने क्लिक करना शुरु कर दिया. इस बात पर सैफ अली खान नाराज हो गए और मीडिया के सामने अपनी चिंता बता डाली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सामने आए इस वीडियो में तीनों एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. अब ये तो जगजाहिर सी बात है कि तैमूर पैपाराजी के फेवरिट स्टार हैं. तो तैमूर को देखते ही फोटोग्राफर्स ने लगातार क्लिक्स करने लगे. वहां नेचुरल लाइट की कमी की वजह से फोटोग्राफर्स फ्लैश का यूज कर रहे थे. जिस पर सैफ थोड़ा नाराज हो गए. देखिए यह वीडियो...
वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह तैमूर के सामने आते ही उसके चेहरे पर लगातार फ्लैश चमकने लगे. इस पर सैफ ने तंग आकर मीडिया से फोटो खींचने के लिए मना किया. सैफ ने थोड़ा झल्लाते हुए कहा, 'अरे बंद करो फ्लैश बच्चा अंधा हो जाएगा.' दरअसल इसे झल्लाना या गुस्सा होना नहीं कहना चाहिए. क्योंकि यहां एक पिता की अपने बेटे के लिए फिक्र नजर आ रही है जो कि पूरी तरह से जायज है.
बता दें कि बॉलीवुड सैलेब कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का नाम दुनिया के सबसे पॉपुलर बच्चों में शुमार किया जाता है. तैमूर की पॉपुलरिटी इतनी ज्यादा है कि इंडियन मार्केट में उनके नाम और शक्ल की डॉल और तैमूर बिस्किट तक बिकने लगे हैं.