हफमैन ने रोते हुए सोमवार को कहा, "मुझे सिंगर द्वारा अन्य को भुगतान करने की कोई जानकारी नहीं है. बाकी सब जो वकीलों ने कहा है वह मैंने किया है.. मैंने किया है."
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेत्री फेलिसिटी हफमैन उस फर्जी चैरिटी को 15,000 डॉलर भुगतान करने का दोषी पाई गई हैं, जिसने जब उनकी बेटी कॉलेज में दाखिले के लिए सैट परीक्षा दे रही थी तो चीटिंग कराने में मदद की. सीएनएन के मुताबिक, जब सोमवार को बोस्टन में कोर्ट में उन्हें पेश किया गया तो वकीलों ने कॉलेज एडमिशन घोटाले में टीवी शो 'डेस्परेट वाइव्स' की 56 वर्षीय अभिनेत्री के लिए चार महीने जेल की सिफारिश की.
13 सिंतबर तक सजा सुनाए जाने की उम्मीद है
वकीलों ने 20,000 डॉलर जुर्माना और 12 महीने के लिए रिहाई के दौरान निगरानी किए जाने की सिफारिश भी की. उन्हें 13 सिंतबर तक सजा सुनाए जाने की उम्मीद है. चैरिटी रिक सिंगर से संबद्ध था, जिसने सैट टेस्ट में अमीर लोगों के बच्चों को सफल कराने में मदद करने की बात स्वीकार की है.
हफमैन ने रोते हुए सोमवार को कहा, "मुझे सिंगर द्वारा अन्य को भुगतान करने की कोई जानकारी नहीं है. बाकी सब जो वकीलों ने कहा है वह मैंने किया है.. मैंने किया है." इस मामले में हफमैन के पति विलियम एच. मेसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.