Gadar 2 Hand Pump Iconic Scene: यूं तो गदर 2 के लिए थियेटर में ऑडियंस के बीच अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. हर सीन पर ऑडियंस तालियां बजा रही है लेकिन जब तारा सिंह हैंड पंप देखते हैं तो इस सीन पर दर्शकों का रिएक्शन उम्मीद से परे है.
Trending Photos
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि दिलो में गदर मचा दिया है. फिल्म ने ऐसा रंग जमाया कि लोगों के दिलों दिमाग से गदर 2 (Gadar 2) की खुमारी उतरने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन ही हुए हैं. 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है और जल्द ही ये 300 करोड़ की कमाई करने के नजदीक है. फिल्म के गानों और एक-एक सीन पर हॉल में खूब सीटियां बज रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस सीन को देख लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे वो है हैंडपंप वाला सीन.
थियेटर में हैंडपंप दिखते ही बज उठती हैं तालियां
जी हां...यूं तो गदर कई मायनो में खास है लेकिन जब 23 साल पहले रिलीज फिल्म में तारा सिंह ने पाकिस्तान में जाकर हैंड पंप उखाड़ा था तो जनता उनकी कायल हो गई थी. फिल्म का ये आइकॉनिक सीन बन गया और यही वजह रही इसे अलग अंदाज में गदर 2 में भी शामिल किया गया. गदर 2 में इसे थोड़ा हटके बनाया गया. जैसे ही सनी हैंडपंप को देखते ही तो पाकिस्तानी भाग खड़े होते हैं क्योंकि उन्होंने याद आ जाता है हैंड पंप का वहीं पुराना किस्सा. ये सीन फिल्म में कितनी अहमियत रखता है इसका पता इसी बात से चलता है कि खुद कार्तिक आर्यन ने एक छोटी ही सही लेकिन इस सीन की क्लिप शेयर की है जिसमें ऑडियंस तारा सिंह की दीवानी नजर आ रही है.
300 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार गदर 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की गदर 2 ने सांतवे दिन 23 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और कुल मिलाकर फिल्म 1 हफ्ते में लगभग 264 करोड़ कमा चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि इस वीकेंड फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी पूरा कर लेगी. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.