Gadar 2 के इस एक्टर को पाकिस्तान से भर-भरकर मिल रहा दुआ सलाम, मैसेज में ‘लव यू’ लिख रही पाक की अवाम!
Advertisement
trendingNow11811730

Gadar 2 के इस एक्टर को पाकिस्तान से भर-भरकर मिल रहा दुआ सलाम, मैसेज में ‘लव यू’ लिख रही पाक की अवाम!

Gadar 2 Release Date: गदर 2 का क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है. लेकिन फिल्म के एक एक्टर पर पाकिस्तान की अवाम भर-भरकर प्यार लुटा रही है. आखिर कौन हैं वो चलिए बताते हैं आपको.

Gadar 2 के इस एक्टर को पाकिस्तान से भर-भरकर मिल रहा दुआ सलाम, मैसेज में ‘लव यू’ लिख रही पाक की अवाम!

Gadar 2 Manish Wadhwa: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म को भारत में खूब प्यार मिल रहा है लेकिन इसका एक एक्टर है जो भारत से ज्यादा पाकिस्तान से प्यार बंटोर रहा है. भई..हो भी क्यों ना. फिल्म में वो एक्टर पाकिस्तानी किरदार जो निभा रहा है. हम बात कर रहे हैं गदर 2 के विलेन मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) की जो इन दिनों पाकिस्तानी ऑडियंस के बीच काफी तारीफ बंटोर रहे हैं. ये खुलासा खुद मनीष वाधवा ने किया है. 

पाकिस्तान से लोग खूब भेज रहे प्यार
मनीष वाधवा ने हाल ही में खुद ये बात रिवील की कि जब से गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है लेकिन खासतौर से पाकिस्तान से उन्हें खूब मैसेज मिल रहे हैं. खास बात है कि मैसेज पर वो उन्हें ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं. मनीष वाधवा का नाम तब से ही खासा चर्चा में है जब से उन्हें गदर 2 के लिए अप्रोच किया गया. उनकी तुलना अमरीश पुरी से की जा रही है. 

अमरीश पुरी जैसा बनना नामुमकिन
हालांकि मनीष साफ कर चुके हैं कि अमरीश पुरी जैसा कोई हो ही नहीं सकता लिहाजा वो इस तुलना के चक्कर में पड़ना ही नहीं चाहते. उनके मुताबिक वो अमरीश पुरी के लेवल को छू भी नहीं सकते. फिल्म ट्रेलर रिलीज के दौरान मंच पर मनीष भी मौजूद रहे. वो गदर 2 के दमदार विलेन बने हैं और ट्रेलर में उनकी दमदार अदाकारी का नमूना देखने को मिलता है. इससे पहले वो पठान में भी नेगेटिव रोल में नजर आए थे और उन्हें काफी पसंद किया गया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manish Wadhwa (@manishwadhwa.in)

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज होगी फिल्म
गदर 2 अगले हफ्ते 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है और फिल्म के प्रति दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त है. 

Trending news