जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया है. कुछ दिन पहले रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) ने जेनेलिया के सामने प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का हाथ चूम लिया था जिससे गुस्साई जेनेलिया ने रितेश को अब खूब पीटा है और इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की जोड़ी बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है. ये दोनों अक्सर अपनी बॉन्डिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने एक बेहद फनी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
जेनेलिया और रितेश (Genelia D'Souza Ritiesh Deshmukh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये दिखाया गया है प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के गले लगने और हाथ पर किस करने पर जेनेलिया रितेश देशमुख (Genelia D'Souza Video) का क्या हाल करती हैं. यह वीडियो देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएगी.
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Instagram) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दो वीडियो जोड़कर एक वीडियो बनाया है. इसमें आप देख सकते हैं कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान रितेश देशमुख प्रीति जिंटा के गले लगते हैं और उनके हाथों पर किस करते हैं. इस दौरान पास में खड़ी जेनेलिया डिसूजा ये सब देखती हैं और उन्हें देखकर लगता है कि उनके चेहरे पर नकली हंसी है. इसके बाद इसी वीडियो में एक अन्य क्लिप में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख (Genelia D'Souza Ritiesh Deshmukh) को पीटती हैं और वह पत्नी के सामने हाथ जोड़ते हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में 'तेरा नाम लिया, तुझे याद किया' गाना बजता है.
जेनेलिया इन दिनों अपने हाथ को लेकर परेशान हैं और रितेश उनकी लगातार मदद करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में जेनेलिया ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें रितेश देशमुख अपनी पत्नी के हेयर स्टाइलिस्ट बन गए थे क्योंकि जेनेलिया के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- अपनी शादी में इस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी अनन्या पांडे, अभी से कर लिया फिक्स
VIDEO
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें