बर्थडे स्पेशल: आपको मिस नहीं करनी चाहिए जीनत अमान की ये 10 खूबसूरत तस्वीरें
Advertisement

बर्थडे स्पेशल: आपको मिस नहीं करनी चाहिए जीनत अमान की ये 10 खूबसूरत तस्वीरें

इसके बाद जीनत ने देवानंद के साथ 'हीरा पन्ना', 'इश्क इश्क इश्क', 'प्रेम शास्त्र', 'डार्लिंग डार्लिंग' और 'कलाबाज' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

जीनत आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. (फोटो- इंस्टग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था. जीनत के पिता अमानुल्लाह खान एक लेखक थे, लेकिन जब जीनत 13 साल की थी तभी उनके पिता की मृत्यू हो गई थी. जीनत ने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस में की और इसके बाद भारत लौटन पर उन्होंने पहले फैमिना के लिए पत्रकार का काम किया. इसके बाद उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआती की. 1970 में उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता. 

  1. जीनत मिस पैसिफिक एशिया का खिताब जीतने वाली पहली साउथ एशियन थीं.
  2. उन्होंने 1971 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
  3. उन्होंने कई फिल्मों में देव आनंद के साथ काम किया है.

बता दें, जीनत पहली साउथ एशियन महिला हैं जिसने इस खिताब को जीता था. इसके बाद जीनत ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म 1971 में आई 'हलचल' थी. इसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इसके बाद वह किशोर कुमार के साथ फिल्म 'हंगामा' में नजर आईं लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई इस वजह से इस फिल्म के बाद जीनत ने भारत से जाने का फैसला कर लिया, लेकिन फिर उन्हें 'हरे रामा हरे कृष्णा' में देवआनंद की बहन का रोल निभाने का मौका मिला.

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इस फिल्म की सफलता से जीनत अमान को इंडस्ट्री में पहचान मिली. फिल्म के गाने 'दम मारो दम' को लोगों ने काफी पसंद किया और इस वजह से जीनत को भी पहचान मिल गई. इस फिल्म के लिए जीनत को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इसके बाद जीनत ने देवानंद के साथ 'हीरा पन्ना', 'इश्क इश्क इश्क', 'प्रेम शास्त्र', 'डार्लिंग डार्लिंग' और 'कलाबाज' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

देवानंद के अलावा जीनत ने अपने फिल्मी करियर में राज कपूर, फिरोज खान, मनोज कुमार, राज खोसला और शक्ति सामंत की फिल्मों में काम किया है. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

जीनत के लिए 1978 काफी मुश्किलों भरा रहा. उस साल उनकी फिल्म 'शालिमार' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया था. इस फिल्म को दर्शको नें पसंद नहीं किया था. वहीं फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' को लेकर उनको निराशाजनक रिव्यू मिले थे. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

हालांकि, इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हीरालाल पन्नालाल' और 'चौर के घर चौर' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

1980 के दौर में मल्टी स्टारर फिल्म्स का प्रचलन बढ़ गया था. जिसके बाद जीनत को रेप विक्टिंम के किरदारों के लिए अप्रोच किया गया. उन्होंने 'इंसाफ का तराजु' में रेप विक्टिम का किरदार निभाया था. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इसके बाद वह लव ट्राइएंगल फिल्म 'कुर्बानी', 'अलीबाबा और चालिस चौर', 'दोस्ताना' और 'लावारिस' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इन फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म 'अलीबाबा और चालिस चौर' को तो रशिया में भी काफी पसंद किया गया था. 

fallback
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

जीनत ने 1985 में मजहार खान से शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे अजान और जहान हैं. हालांकि. अपनी शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. वह आखिरी बार 1999 में आई फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनका कैम्यो था. इसके अलावा वह 2003 में छोटे पर्दे पर 'कनवर्सेशन विद जीनत अमान' में नजर आईं थी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news