हैप्पी एंडिंग फिल्म रिव्यू: 'हैप्पीनुमा' कॉकटेल की चाशनी में ट्रेडिशनल एंडिंग
Advertisement
trendingNow1239271

हैप्पी एंडिंग फिल्म रिव्यू: 'हैप्पीनुमा' कॉकटेल की चाशनी में ट्रेडिशनल एंडिंग

फिल्म की कहानी अरमान (गोविंदा) के इर्द गिर्द घूमती है जो कभी हिट फिल्मों का स्टार हुआ करता था। अरमान अपने स्टारडम को बचाने के लिए एक बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट हॉलीवुड स्टाइल में लिखाना चाहता है।  इसके लिए वह हॉलीवुड जाता है, जहां उसकी मुलाकात हॉलीवुड सुपरस्टार यूडी (सैफ अली खान) से होती है जिसने पिछले कुछ समय से कोई अच्छी स्टोरी नहीं लिखी है।

हैप्पी एंडिंग फिल्म रिव्यू: 'हैप्पीनुमा' कॉकटेल की चाशनी में ट्रेडिशनल एंडिंग

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'हैप्‍पी एंडिंग' का निर्देशन कृष्णा डी.के. और राज निदिमोरू ने किया है। फिल्म में मुख्य किरदारों में सैफ अली खान, इलिआना डिसूज़ा, गोविंदा, रणवीर शोरी, कल्की कोचलीन आदि हैं। फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं है लेकिन रोमांस के ईर्दगिर्द घटनाओं को कॉकटेल में पिरोया गया है। लोकप्रियता, स्टारडम, पैसे की चाहत ,रोमांस जैसे मसलों को फिल्म में पिरोने की कोशिश की गई है। सैफ की फिल्मों में नयापन नहीं रह गया है और उनकी फिल्में अब बोर करने लगी है।
 
फिल्म की कहानी अरमान (गोविंदा) के इर्द गिर्द घूमती है जो कभी हिट फिल्मों का स्टार हुआ करता था। अरमान अपने स्टारडम को बचाने के लिए एक बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट हॉलीवुड स्टाइल में लिखाना चाहता है।  इसके लिए वह हॉलीवुड जाता है, जहां उसकी मुलाकात हॉलीवुड सुपरस्टार यूडी (सैफ अली खान) से होती है जिसने पिछले कुछ समय से कोई अच्छी स्टोरी नहीं लिखी है।

अरमान के कहने पर वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लिखने पर विवश हो जाता है। इसके लिए यूडी की मदद उसकी गर्लफ्रेंड आंचल (इलियाना) करती है। विशाखा (कल्कि कोचलिन) एक अमेरिकी रिटर्न लड़की है जो यूडी के लिए पूरी तरह पागल है। फिल्म के अंत में यूडी के काम और उसके प्यार की हैप्पी एंडिंग होती है।

एक्‍टिंग के मामले में सैफ अपने डबल रोल में ठीक लगे हैं।  कॉमेडी के इस शेप में गोविंदा खूब जचे है। उन्होंने फिल्म में एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें कॉमेडी बेहतर आती है। फिल्‍म में इलियाना अपनी भूमिका के साथ न्याय करती है। हालांकि कई सीन में वह अपनी भाव-भंगिमा को प्रदर्शित नहीं कर पाई है।  फिल्‍म में कैमियो प्‍ले करने के लिए करीना कपूर और प्रीति जिंटा की एंट्री मजेदार है। कुल मिलाकर एक बार यह फिल्म देखी जा सकती है। लेकिन बहुत उम्मीद लेकर आप फिल्म देखने जाएंगे तो आपको निराशा हाथ लगेगी।  

Trending news