Hema Malini Dev Anand In Johny Mera Naam: हेमा ने कहा, मैं और देव आनंद फिल्म के गाने ओ मेरे राजा की शूटिंग करने के लिए नालंदा, बिहार गए थे. यहां हमें रोप चेयर पर एक सीन फिल्माना था.
Trending Photos
Hema Malini Dev Anand Movies: हेमा मालिनी (Hema Malini) ने देव आनंद (Dev Anand) के साथ 1970 में आई फिल्म जॉनी मेरा नाम (Johny Mera Naam) से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. हाल ही में जयपुर देव फेस्टिवल में हेमा ने देव साहब से जुड़ी यादें शेयर कीं. ये फेस्टिवल देव आनंद की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हो रहा था जो कि 28 सितंबर को थी.
हेमा मालिनी को बैठना पड़ा देव आनंद की गोद में
हेमा ने कहा, मैं और देव आनंद फिल्म के गाने ओ मेरे राजा की शूटिंग करने के लिए नालंदा, बिहार गए थे. यहां हमें रोप चेयर पर एक सीन फिल्माना था. सीन ऐसा था कि देव आनंद रोप चेयर पर बैठे हुए थे और मुझे दूसरी चेयर पर बैठना था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाती हूं और मुझे फिर उनकी गोद में बैठना पड़ता है. ये सीन मेरे लिए बहुत मुश्किल था. रियल लाइफ में भी और फिल्म में भी इसे शूट करने में मैं अनकम्फर्टेबल थी. फिर जब हम शूटिंग कर रहे थे तो लाइट चली गई और रोप चेयर रुक गई. मैं और देव साहब लंबे समय तक इसमें फंसे रहे और मैं तब तक उनकी गोद में ही बैठी रही. मैंने देव जी से कहा मैं इस तरह से नहीं बैठ सकती. तब देवसाहब ने मुझसे कहा, तुम डरी हुई हो, नीचे मत देखो, सिर्फ मेरी आंखों में देखो.ये सब बहुत एम्बरेसिंग था.
हिट फिल्म थी जॉनी मेरा नाम
जॉनी मेरा नाम हेमा मालिनी की हिट फिल्मों में से थी और देव आनंद पहले ही उस जमाने के सुपरस्टार बन चुके थे.फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद थे. इसके म्यूजिक डायरेक्टर कल्याणजी-आनंदजी थे. ओ मेरे राजा के अलावा
फिल्म का एक और गाना 'पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले' भी काफी पॉपुलर हुआ था.