'दिल चोरी' से तहलका मचा चुके हनी सिंह बोले- रीमिक्स करो, लेकिन जरा ढंग से...
Advertisement

'दिल चोरी' से तहलका मचा चुके हनी सिंह बोले- रीमिक्स करो, लेकिन जरा ढंग से...

अपने नए गाने 'दिल चोरी' से तहलका मचा चुके हनी सिंह ने कहा- रीमिक्स करो तो भइया लेकिन जरा ढंग से

हनी सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग मार' जैसे रीमिक्स गानों से हाल ही धूम मचाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स तो ठीक है लेकिन इसे ढंग से किया जाना चाहिए. 'चार बोटल वोडका' और 'देसी कलाकार' जैसे ज़बरदस्त हिट गाने दे चुके हनी सिंह के मुताबिक रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए।

  1. हनी सिंह ने रीमिक्स को ठहराया सही
  2. कहा- रीमिक्स करो पर जरा ढंग से
  3. 'दिल चोरी' के रीमिक्स वर्जन से मचाया तहलका

उन्होंने कहा, 'मैं जब भी गीतों का रीमेक करता हूं, तो मैं हुक लाइन और पुराने गीतों की गाने की कोशिश करता हूं। ये पुराने गीतों से मिलना चाहिए। यह पुराने अनुभव के साथ एक नए गीत की तरह दिखना चाहिए। मुझे लगता है कि रीमेक ठीक से किया जाना चाहिए ताकि हम अपने मूल कलाकारों को बेकार न ठहराए।'

'सनी सनी', 'ब्लू आइज' और 'ब्राउन रंग' जैसी गीत दे चुके रैपर का मानना है कि ने फिल्म उद्योग में अब भी बहुत अच्छे कलाकार हैं। खुद को किसी विवाद से दूर रखते हुए रैपर योयो हनी सिंह ने कहा, 'सभी अच्छा काम कर रहे हैं। यहां तक की नए लोग मजेदार हैं और हमें अच्छे संगीत और गीत सुनने को मिल रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने अपने हाल ही में जारी हुए 'सोनू के टीटू की स्वीटी'  के गाने 'दिल चोरी' पर हंसराज हंस के साथ काम करने की बात पर कहा, 'मैं बचपन से उनके गीतों को सुनता आया हूं। 'दिल चोरी' मजेदार गीत है।'

(इनपुट्स आईएएनएस से भी)

Trending news