एक बार फिर बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' (Housefull) में कई स्टार्स का तड़का देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के पांचवे पार्ट में इस बार कई नए स्टार्स भी नजर आएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' (Housefull) की अगली फिल्म भी जल्द बनने वाली है. 'हाउसफुल 5' को लेकर साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार बातचीत कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए दोनों मिलकर सबसे बड़ी स्टारकास्ट को एक साथ लाएंगे. एक रिपोर्ट की मानें तो 'हाउसफुल 5' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कृति सैनन, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और पिछली फिल्मों के कुछ स्टार्स नजर आएंगे.
इस फिल्म के लिए कई नामी चेहरों और फ्रेंचाइजी की पुरानी फिल्मों के किरदारों को एक साथ लाया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक बड़ी फिल्म होगी. फिल्म में कई बड़े चेहरे एक साथ नजर आएंगे. साजिद और टीम फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म को आईमैक्स फॉर्मैट के अनुसार शूट किया जाएगा. इससे पहले इस फॉर्मैट पर बाहुबली और पद्मवात शूट हो चुकी हैं.
इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) कीने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म ने कमाई के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. बात करें फिल्म में नजर आने वाले कास्ट की तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी और अन्नया पांडे के साथ शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वहीं कृति सैनन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जॉन अब्राहम फिलहाल शाहरुख की फिल्म 'पठान' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. बात करें अभिषेक बच्चन की तो अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में आई फिल्म 'लूडो' में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है. वहीं वे भी एक नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें: हाउसफुल 4: अक्षय कुमार और कृति सैनन पहुंचे राजस्थान, जैसलमेर महल में कर रहे शूटिंग