इस ऐड के लिए माउंटेनर बनेंगे ऋतिक रोशन, अर्जुन वाजपेयी का निभाएंगे रोल
Advertisement
trendingNow1404254

इस ऐड के लिए माउंटेनर बनेंगे ऋतिक रोशन, अर्जुन वाजपेयी का निभाएंगे रोल

ऋतिक रोशन ने कहा, "मुझे भरोसा है कि वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और मैं माउंटेन ड्यू के 'रिस्क टेकर्स ऑफ इंडिया' अभियान के लिए स्क्रीन पर उनकी भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं."

इस ऐड के लिए माउंटेनर बनेंगे ऋतिक रोशन, अर्जुन वाजपेयी का निभाएंगे रोल

नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन ने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी (8,000 मीटर से अधिक) कंचनजंघा को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को बधाई देते हुए कहा है कि वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. माउंटेन ड्यू के ब्रांड एंबेसडर ऋतिक ने अर्जुन की सफलता के बारे में कहा, "अर्जुन की कहानी असाधारण है. उनका साधारण चीजों से आगे निकलने का बेजोड़ उत्साह और उनकी इच्छा ने उन्हें इस असाधारण सफलता को हासिल करने में मदद की."

उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और मैं माउंटेन ड्यू के 'रिस्क टेकर्स ऑफ इंडिया' अभियान के लिए स्क्रीन पर उनकी भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं." आपको बता दें, 24 वर्षीय अर्जुन ने 20 मई को यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी (8,000 मीटर से अधिक) कंचनजंगा को फतह कर इतिहास रच दिया है. वह इस चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं. अर्जुन वाजपेयी 8,000 मीटर से अधिक ऊंची चोटी को फतह करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं. 

वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो वह इन दिनों आनंद कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. सुपर 30' में ऋतिक रोशन आनंद कुमार बने नजर आएंगे. यह फिल्‍म आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो 'सुपर 30' के जरिए गरीब छात्रों को आईआईटी एग्‍जाम की तैयारी कराते हैं. कुछ समय पहले ऋतिक ने इस फिल्‍म में अपना लुक शेयर किया था. जिसमें वह काफी हद तक आनंद कुमार जैसे ही नजर आ रहे थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news