Dada Saheb Phalke Awards 2020: ऋतिक रोशन ने Best Actor में मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट
Advertisement

Dada Saheb Phalke Awards 2020: ऋतिक रोशन ने Best Actor में मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट

इस साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' में शानदार अभिनय के चलते इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. 

Dada Saheb Phalke Awards 2020: ऋतिक रोशन ने Best Actor में मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: मुंबई में दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020 (Dada Saheb Phalke Foundation Awards 2020) का ऐलान हो चुका है. जल्द ही एक भव्य समारोह में ये पुरस्कार दिया जाएगा. इस अवॉर्ड में इस साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' में शानदार अभिनय के चलते इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. आइए जानते हैं और किसे मिला यह सम्मान...

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार बेस्ट फिल्म के लिए 'सुपर 30' को ये पुरस्कार मिला है. वहीं ऋतिक रोशन को भी यह पुरस्कार फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' के लिए दिया गया हैं. बेस्ट एक्ट्रेसइन टेलीविजन में दिव्यांका त्रिपाठी ने इस सम्मान को पाया है. 

इस फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' में एक्टर ऋतिक रोशन बिहार बेस्ड मैथेमटिशियन आनंद कुमार के किरदार में नजर आए थे. फिल्म मैथेमटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक के तौर बनाई गई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आयी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. यहां देखें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 फुल लिस्ट 

सुपर 30 बेस्ट एक्टर- ऋतिक रोशन
मोस्टर प्रोमिसिंग एक्टर- किच्चा सुदीप
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरिज- धीरज धूपर
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन- दिव्यांका त्रिपाठी
मोस्ट फेवरेट टेलीविजन एक्टर- हरषद चोपड़ा
मोस्ट फेवरेट जोड़ी इन टेलीविजन सीरीज- सृष्टि झा और शब्बीर अहलूवालिया (कुमकुम भाग्या)
बेस्ट रियालिटी शो- बिग बॉस 13
बेस्ट टेलीविजन सीरिज- कुमकुम भाग्या
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरमान मल्लिक
मोस्ट फैशनेबल बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट- माहिरा शर्मा
बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज- दीया मिर्जा (काफिर)
बेस्ट एंकर- मनीष पॉल
बेस्ट डिजिटल फिल्म- योर्स ट्रूली
डेकेड स्टार 2020- अनुपम खेर
बेस्ट पैपराजी ऑफ दि ईयर- मानव मंगलानी
आपको बता दें, पिछले साल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दिया गया था. दादा साहेद फाल्के अवॉर्ड सम्मान को फिल्म सिनेमा का पितामह कहा जाता है. ये पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1969 से हुई थी. पहली बार ये पुरस्कार एक्ट्रेस देविका रानी को अच्छे अभिनय के चलते दिया गया था.

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news