Happy Birthday Ila Arun: लोकगीतों की खुशबू से भरे ये 5 गाने हैं इला अरुण की पहचान
Advertisement
trendingNow12157366

Happy Birthday Ila Arun: लोकगीतों की खुशबू से भरे ये 5 गाने हैं इला अरुण की पहचान

Happy Birthday Ila Arun: बॉलीवुड सिंगर, राजस्थानी  फॉक पॉप सिंगर, टीवी पर्सनेलिटी और एक्ट्रेस इला अरुण आज यानी 15 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. लम्हे, जोधा अकबर, घातक जैसी फिल्मों में नजर आने वाली इला अरुण को उनके गाए कुछ खास गानों ने मशहूर किया.  

इला अरुण आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं.

Happy Birthday Ila Arun: सिंगर एक्ट्रेस इला अरुण आज यानी 15 मार्च 2024 को 70 साल की हो गई हैं. थिएटर और सिनेमा में अपने काम से पहचान बनाने वाली इला अरुण को बॉलीवुड में कुछ खास गानों से जाना जाता है. इला अरुण के गाए ये गाने लोक गीत और संगीत की खुशबू से भरे हुए हैं. राजस्थान के जोधपुर में जन्मी इला अरुण को पहली बार टेलीविजन सीरियल यात्रा और भारत एक खोज में देखा गया था, लेकिन उन्हें पहचान 'लाइफलाइन' ने दिलाई, जो डॉक्टर्स के जीवन पर आधारित था. इसके बाद इला अरुण को 'अर्धसत्य', 'मंडी', 'लम्हे', 'चाइना गेट', 'चिंगारी', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'घातक', 'रात अकेली है', 'जोधा अकबर', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाते हुए देखा गया. 

हालांकि, इला अरुण (Ila Arun) की पहचान उनके गाए हुए कुछ खास गाने हैं. इला अरुण अपने लोक-पॉप फ्यूजन गानों के लिए जानी जाती हैं. सिंगर ने तमिल और तेलुगु में भी गाने गाए हैं. उन्होंने अपने गाए गानों के लिए कई पुरस्कार भी हासिल किए हैं. तो चलिए आइए जानते हैं, उनके गए 5 सबसे मशहूर गानों के बारे में.

Abhay Deol: बेबाक करते हैं अभय देओल बात, नेपोटिज्म से लेकर फेयरनेस को बढ़ावा देने वालों की लगा चुके हैं क्लास

1. मोरनी बागा में (लम्हे, 1991): यूं तो इला अरुण 1985 से फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर रही हैं, लेकिन उन्हें 1991 में आई फिल्म 'लम्हे' के गाने 'मोरनी बागा में बोले आधी रात मा' से पहचान बनाई.

2. चोली के पीछे क्या है (खलनायक, 1993): 'मोरनी बागा में' गाने ने इला अरुण को पहचान तो दिला दी, लेकिन 1993 में आई 'खलनायक' फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. इस गाने के लिए इला अरुण ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता.

3. गुटुर गुटुर (दलाल, 1993): इसी साल आई फिल्म 'दलाल' के गाने 'गुटुर गुटुर' ने इला अरुण की पॉपुलैरिटी को दोगुना कर दिया. बप्पी लहरी के कंपोज किए इस गाने को इला अरुण के साथ कुमार सानू और अल्का याग्निक ने भी अपनी आवाज दी थी. 

जब पैसों की तंगी से जूझ रहे थे अमिताभ बच्चन तो पत्नी जया ने ऐसे दिया साथ, बोलीं- 'मैंने चुपचाप...'

4. गुपचुप गुपचुप (करण अर्जुन, 1995): शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' का गाना 'गुपचुप गुपचुप छत पर सोया था बहनोई' 90 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को इला अरुण के साथ अल्का याग्निक ने अपनी आवाज दी थी. इला अरुण की आवाज ने इस गाने को और भी ज्यादा दमदार बना दिया था.

5. रिंगा रिंगा (स्लमडॉग मिलेनियर, 2008): इला अरुण ने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में अपना डंका बजवाया है. ऑस्कर विनिंग 2008 में आई डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' फिल्म का गाना 'रिंगा रिंगा' को इला अरुण और अल्का याग्निक दोनों ने अपनी आवाज दी. एआर रहमान ने इला अरुण के गाने 'चोली के पीछे' को ट्रिब्यूट देते हुए इस ट्रैक को कंपोज किया था.

Trending news