कोर्ट मैरिज के बाद रॉयल वेडिंग के लिए निकले Ira-Nupur, फ्लाइट में एक-दूसरे के कंधे पर नींद लेता नजर आया कपल
Advertisement
trendingNow12046939

कोर्ट मैरिज के बाद रॉयल वेडिंग के लिए निकले Ira-Nupur, फ्लाइट में एक-दूसरे के कंधे पर नींद लेता नजर आया कपल

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद आयरा खान अपने पति नुपुर शिखरे के साथ अब उदयपुर में रॉयल वेडिंग करने जा रहे हैं. इसी बीच आयना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के कंधे पर सोते नजर आ रहे हैं.

कोर्ट मैरिज के बाद रॉयल वेडिंग के लिए निकले Ira-Nupur, फ्लाइट से शेयर की क्यूट फोटो

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आयरा खान (Ira Khan) ने 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर नुपुर शिखरे  (Nupur Shikhare) से कोर्ट मैरिज की. दोनों की शादी की पार्टी मुंबई के ताज होटल में हुई. जहां अंबानी परिवार भी पहुंची. वहीं, अब दोनों रॉयल वेडिंग करने जा रहे हैं, जिसके लिए दोनों ने राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर को चुना. 

दोनों अपनी शादी के वेन्यू के लिए निकल चुके हैं. इसी बीच आयरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों फ्लाइट में नजर आ रहे हैं और दोनों एक दूसरे के कंधे पर नींद लेते नजर आ रहे हैं. फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, फोटो में दोनों के चेहरे पर थकान देखी जा सकती है. दोनों की फोटो उनके किसी साथ ने क्लिक की है, जिसको आयरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया. 

fallback

तीन दिन चलेंगी शादी की रस्में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी के इवेंट तीन दिन चलेगा, जिसमें शादी की रस्में 7 जनवरी से शुरु हो जाएंगी और दोनों 10 जनवरी को बेहद ही रॉयल अंदाज और रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंधन जाएंगे. दोनों की शादी झीलों की नगरी उदयपुर में ताज अरावली होटल में करने जा रहे हैं. वहीं, शादी के बाद 13 जनवरी को कपल अपना ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के पांच सितारा होटल में देगा.

शादी में शामिल होगा पूरा परिवार 

उनके रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. बता दें, दोनों परिवार उदयपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान आयरा ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट और बूट्स में नजर आईं. आयरा और नुपुर के अलावा रीना दत्ता, आमिर खान और बेटा आजाद भी साथ नजर आए. इस दौरान आमिर खान पिंक कुर्ते और व्हाइट पंजामे में नजर आ रहे हैं. साथ ही आजाद भी टी-शर्ट और पैंड में आमिर के साथ नजर आ रहे हैं. 

Trending news