अशोक कुमार के जमाई राजा थे देवेन वर्मा, फिल्मों के सुपरहिट कॉमेडी हीरो की इस वजह से चली गई थी जान
Advertisement
trendingNow12487053

अशोक कुमार के जमाई राजा थे देवेन वर्मा, फिल्मों के सुपरहिट कॉमेडी हीरो की इस वजह से चली गई थी जान

देवेन वर्मा, एक सफल एक्टर थे. जिन्होंने अपनी फिल्मों से खूब लोगों को हंसाया और गुदगुदाया था. उनका रिश्ता अशोक कुमार से भी था.दरअसल वह उनके दामाद थे. चलिए बताते हैं देवेन वर्मा के बारे में. 

 

अशोक कुमार के जमाई राजा थे देवेन वर्मा, फिल्मों के सुपरहिट कॉमेडी हीरो की इस वजह से चली गई थी जान

इस तस्वीर को देख आपको याद तो आ ही गया होगा कि ये एक्टर कौन हैं. वो अभिनेता, जिन्होंने स्क्रीन पर लोगों को खूब हंसाया भी और गुदगुदाया भी. इनके द्वारा निभाया गया एक एक रोल फेमस और जानदार था. 23 अक्टूबर 1937 को जन्मे देवेन वर्मा भले आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका काम अमर रहा है.

देवेन वर्मा ह‍िंदी फिल्मों के बेहद लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता थे. उनके पिता का नाम बलदेव सिंह वर्मा और मां का नाम सरला देवी था. उनके पिता राजस्थानी और मां गुजराती थीं. शुरुआती पढ़ाई पूरी की और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की. पर्दे पर शानदार एक्टिंग के जरिए वह छाप छोड़ने में कामयाब हुए.

देवेन वर्मा की फिल्में
देवेन वर्मा ने अंगूर में काम किया, जो 1982 में आई थी। वह 1979 में आई फिल्म गोलमाल, खट्टा मीठा, नास्तिक, के साथ रंग बिरंगी, अंदाज अपना-अपना के साथ दिल तो पागल है में भी नजर आए थे. देवेन वर्मा का असली नाम देवेंदु वर्मा था, जिसे उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बदलकर देवेन रख लिया था.

सबको हंसाने वाले
देवेन वर्मा की पहचान कॉमेडी फिल्मों के लिए खास तौर पर बनी हुई थी. देवेन वर्मा विशेष रूप से बासु चटर्जी, ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार जैसे बॉलीवुड निर्देशकों के साथ अपनी कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. इनके साथ दर्शक उन्हें पर्दे पर खासा पसंद करते थे.

डायरेक्शन भी किया
देवेन वर्मा ने बेशरम सहित कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया था. उन्होंने चोरी मेरा काम, चोर के घर चोर और अंगूर के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. देवेन वर्मा ने नौरोजी वाडिया कॉलेज फॉर आर्ट्स एंड साइंस से पॉलिटिक्स और सोश‍ियोलॉजी ऑनर्स के साथ स्नातक की पढ़ाई की थी.

धातु की चादर जैसी ड्रेस, चांदी जैसा चमकता बदन और रूप माशाअल्लाह...अनन्या पांडे का इससे ग्लैमरस अवतार नहीं देखा होगा

अशोक कुमार से क्या था रिश्ता
पत्नी का बात करें तो देवेन वर्मा ने रूपा गांगुली से शादी की, जो दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अशोक कुमार की बेटी थीं. मतलब ये कि इस देवेन वर्मा का रिश्ता अशोक कुमार से था. वह उनके जमाई राजा थे. 2 दिसंबर 2014 को पुणे में दिल का दौरा पड़ने और किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news