इस हरकत से परेशान होकर जावेद जाफरी ने ट्विटर को कहा- बाय-बाय
Advertisement
trendingNow1614320

इस हरकत से परेशान होकर जावेद जाफरी ने ट्विटर को कहा- बाय-बाय

एक यूजर ने लिखा कि स्थिति तभी सुधरेगी, जब हम फाइट करेंगे. सड़कों पर, सोशल मीडिया पर. ये एक लंबी लड़ाई है.हमारे देश के लिए लड़ाई है. एक यूजर ने लिखा कि आप ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर दें या उन्हें अनदेखा करें. सोशल मीडिया से जाने की कोई जरूरत नहीं है. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचार व्यक्त करते रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर ट्रोल भी जाते हैं. अब जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है. उनका यह ट्वीट लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है. जावेद ने खुद ट्वीट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने की घोषणा की है.

जावेद ने लिखा कि उनके लिए देश यानी भारत पहले है. अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा कि नफरत और ट्रोलिंग को और नहीं झेल सकता. स्थिति सुधरने तक सोशल मीडिया से जा रहा हूं. आशा करता हूं कि सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा.इंशाअल्लाह. भारत पहले है, जय हिंद. इसके बाद तो जावेद जाफरी को सलाह देने वाले और उन्हें ट्रोल करने वालों की बाढ़ सी आ गई.

एक यूजर ने लिखा कि स्थिति तभी सुधरेगी, जब हम फाइट करेंगे. सड़कों पर, सोशल मीडिया पर. ये एक लंबी लड़ाई है.हमारे देश के लिए लड़ाई है. एक यूजर ने लिखा कि आप ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर दें या उन्हें अनदेखा करें. सोशल मीडिया से जाने की कोई जरूरत नहीं है. 

पढ़ें - पिता से नफरत करते थे जावेद जाफरी, कभी नहीं किया 'सूरमा भोपाली' के नाम का इस्तेमाल

एक ने लिखा कि हम भी ट्रोलिंग को फेस करते है. ये लोग हमारा ध्यान लड़ाई से हटाना चाहते हैं. कुछ यूजर जावेद जाफरी के ट्वीट पर निगेटिव प्रतिक्रिया भी देते हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि आपने युवाओं को भड़काया. एक अन्य ने लिखा-हिम्मत रखो.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्‍ट, डांसर और कॉमेडियन जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) जिन्होंने 'बूगी वूगी' से डांस को घर-घर तक पहुंचाया. 'बूगी-वूगी' में एकरिंग और जज की भूमिका में थे जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद जाफरी के साथ रवि बहल. उन्होंने डांस के शौकीनों को एक प्लेट फार्म दिया, ताकि वो नाम कमा सकें. जावेद ने फिल्मों में अनिल कपूर के साथ 'मेरी जंग' से शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके डांस से हर कोई प्रभावित हुआ था. इस फिल्म का गाना था- बोल बेबी बोल रॉक एंड रोल. इसमें उनकी परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा. जावेद ने 'जजंतरम, ममंतरम', 'तारा रम पम', 'धमाल', '100 डेज', 'सिंह इज किंग', 'बैंग बैंग' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया.

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news