जाह्नवी कपूर ने शेयर की राजकुमार राव के साथ PHOTO, ईशांत खट्टर को हुई जलन
जाह्नवी और ईशांत एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से कदम रखने वाली जोड़ी जाह्नवी कपूर और ईशांत खट्टर पहली ही फिल्म से खबरों में बने हुए हैं. फिल्म के बाद भी दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है. खबरों की मानें तो ये स्टार किड एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जाह्नवी और ईशांत एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और वजह है एक फोटो. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर राजकुमार राव के साथ एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर ईशांत को जलन हो रही है.
जाह्नवी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर राजकुमार राव के साथ दो फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो नखरे करते नजर आ रही हैं.
डबल रोल से कॉमेडी धमाका करेंगी जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव की 'रूह-अफजा' में हुई एंट्री
इन फोटोज को देखकर ईशांत ने कमेंट किया कि फोटो खींचने वाले को कोई क्रेडिट ही नहीं मिला.
बता दें कि ये फोटो फिल्मफेयर के एक अवॉर्ड इवेंट की हैं, जहां पर बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. इस शो में जाह्नवी और ईशांत ने अपनी फिल्म के गानों पर परफॉर्मेंस भी दी. खबरों की मानें तो जाह्नवी इनदिनों पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं. इसी के साथ वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी. जाह्नवी कपूर निर्माता दिनेश विजान की आगामी फिल्म 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी.