Javed Akhtar on Celebs: हमेशा बेबाकी से बातें रखने वाले जावेद अख्तर ने एनिमल फिल्म के जूते चाटने वाले सीन के बाद बॉलीवुड के यंग सितारों पर तंज कस दिया है. फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी से जुड़ा उनका कमेंट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Javed Akhtar on Celebs: जावेद अख्तर को उनकी लेखनी के लिए जाना जाता है. लेकिन, इसके अलावा उनका अंदाज भी कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले 'एनिमल' के जूते चाटने वाले सीन पर जावेद साहब ने कमेंट किया था. इसके बाद, हाल ही में जावेद अख्तर ने बॉलीवुड के नए सितारों की क्लास लगा दी. यही बयान उन्होंने एक इवेंट के दौरान दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
नए स्टार्स के बारे में क्या बोल बैठे जावेद अख्तर..
बीते दिन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'हिंदी और उर्दू: सियामीज़ ट्विन्स'नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जावेद अख्तर ने इस इवेंट में हिंदी के बारे में खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में आजकल नई पीढ़ी के सितारों के लिए रोमन में डायलॉग्स लिख जाते हैं, क्योंकि वो इसके अलावा कुछ और पढ़ नहीं सकते." बता दें कि शुरुआती समय में हिंदी में स्क्रिप्ट लिखी जाती थी, मगर समय और स्टार्स की पसंद को देखते हुए रोमन का इस्तेमाल किया जाने लगा है.
@Richard Dawkins @center4inquiry@vinodbhardwaj.Thank you #Center For Inquiry ( USA) for this great honour. I am humbled to be the first Indian recipient of #Richard Dawkins Award 2020 for standing up for rationality and reason against religious bigotry and superstition pic.twitter.com/VS9nIxQImt
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 26, 2020
वायरल हो रहा है जावेद अख्तर का कमेंट
बॉलीवुड सितारे हिंदी फिल्मों और इसी भाषा को समझने वाले लोगों के लिए काम करते हैं. मगर शूट के वक्त, वो हिंदी के बजाए अंग्रेजी में स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद करते हैं. फैंस लगातार इस कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये सितारों की मर्जी है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको जावेद साहब का ताना जायज लग रहा है. वहीं, सितारों की तरफ से अभी तक इस कमेंट पर कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि कुछ समय पहले जब जावेद अख्तर ने 'एनिमल' के सीन पर बयान दिया था, तो फिल्म की टीम भी चुप नहीं रही थी.
Javed Akhtar criticized movies with troubling scenes and commercial success, not specifically mentioning "Animal" pic.twitter.com/MHEFCDA4gN
— Synexdoche (@amor_fatti) January 9, 2024