किसान आंदोलन को लेकर Jazzy B ने रिलीज किया Song, जमकर ट्रेंड हो रहा Video
Advertisement
trendingNow1800119

किसान आंदोलन को लेकर Jazzy B ने रिलीज किया Song, जमकर ट्रेंड हो रहा Video

जैजी बी (Jazzy B) ने किसान आंदोलन को लेकर एक गाना बनाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. इस सॉन्ग में जैजी बी ने किसान आंदोलन की कई तस्वीरें पेश की हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) चर्चा में हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. किसान कई रातों से परेशान हैं और अब उनकी परेशानी से बॉलीवुड सितारे भी चिंतित हो गए है. सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए लगातार किसानों का समर्थन कर रहे हैं. अब पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) जैजी बी (Jazzy B) ने किसान आंदोलन को लेकर सॉन्ग 'बगावतां (Bagawatan)' रिलीज किया है. इस सॉन्ग को जैजी बी ने ही गाया है.

  1. किसान आंदोलन पर रिलीज हुआ गाना
  2. इस गाने को पंजाबी सिंगर जैजी बी ने गाया है
  3. कई दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन

किसान आंदोलन पर रिलीज हुआ गाना
जैजी बी (Jazzy B) ने किसान आंदोलन को लेकर बनाए अपने गाने के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. जैजी बी के सॉन्ग 'बगावतां (Bagawatan)' का म्यूजिक हर्ज नागरा ने दिया है और इसके लिरिक्स वरिंदर सीमा ने लिखे हैं. इस सॉन्ग में जैजी बी ने किसान आंदोलन की कई तस्वीरें पेश की हैं, जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों की भी है. 

कई दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कई रातों से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. भारतीय सरकार ने बीते दिनों ही तीन बिल पास किए थे, जिनके खिलाफ पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं. इन किसानों की मांग है कि सरकार ये बिल (Farm Bill 2020) बिना शर्त के वापस ले. हालांकि, सरकार किसानों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है कि इन बिल्स से हालात सुधरेंगे. किसानों और सरकार के बीच वार्ताओं का दौर भी जारी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. 

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें

Trending news