महाआर्यमन सिंधिया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं फोटोज को री-ट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने महाआर्यमन सिंधिया के लुक्स को हीरो लाइक बताया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने बेटे के ग्रेजुएशन पूरा करने की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में ज्योतिरादित्य अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया और वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट करते ही महाआर्यमन सिंधिया की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं फोटोज को री-ट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने महाआर्यमन सिंधिया के लुक्स को हीरो लाइक बताया है.
कमाल आर खान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई! महाआर्यमन बहुत हैंडसम है और वो बिलकुल एक स्टार की तरह दिखता है. उसे एक्टर बनने दें. कमाल के इसी ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने पहले उन्हें एक अच्छा एक्टर बनने की सलाह दी है.
Congratulations! He is handsome and looks like a star. So let him become actor. https://t.co/FsqC6Z3Txi
— KRK (@kamaalrkhan) May 19, 2019
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हां क्यों नहीं महाआर्यमन को देशद्रोही के सेकंड पार्ट में क्यों लॉन्च नहीं करते.
I became politician for 15 days and this is the photo of my first and last rally. pic.twitter.com/PpfQ1Q06ja
— KRK (@kamaalrkhan) May 19, 2019
राहुल गांधी की इस बात के कायल हुए KRK, बोले- 'दादी और पिता के नाम पर कभी नहीं मांगे वोट'
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया और बेटे आर्यमान सिंधिया के साथ फोटोज भी शेयर की हैं. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमान सिंधिया ने अमेरिका की 'येल यूनिवर्सिटी' से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और यही वजह है कि सिंधिया यूं अचानक छोड़ विदेश पहुंच गए.