आखिर क्यों अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर दुखी हैं करण जौहर! जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1626997

आखिर क्यों अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर दुखी हैं करण जौहर! जानिए वजह

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)' को लेकर एक बड़े राज से पर्दा उठाया है... 

आखिर क्यों अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर दुखी हैं करण जौहर! जानिए वजह

नई दिल्ली: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)' को लेकर एक बड़े राज से पर्दा उठाया है. करण जौहर (Karan Johar) का कहना है कि साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)' उनके चेहरे पर एक बड़ा तमाचा है. 

करण की मानें तो इस फिल्म साथ ही यह वास्तविकता से उनका सीधा सामना भी हुआ था. करण ने कहा, "मैंने  सोचा था कि मैं 'मुगल-ए-आजम' के बाद से आमिर खान की फिल्म 'लगान' और फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' तक हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बना रहा हूं."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dots and commas ! #christmasspirit styled by @nikitajaisinghani in @nikhilthampi 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर का पहला और मुख्य लक्ष्य फिल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट को शामिल करना था. उन्होंने कहा, "'कभी खुशी कभी गम' मेरे चेहरे पर एकमात्र सबसे बड़ा तमाचा था और वास्तविकता से मेरा सामना भी था."

यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे और इनके साथ ही रानी मुखर्जी ने भी इसमें एक छोटा सा किरदार निभाया था.

करण ने ऑडिबल सुनो के शो 'पिक्चर के पीछे' में फिल्म के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि समीक्षा और पुरस्कारों के मामले में फिल्म को मिली खराब प्रतिक्रिया से वह हैरान हो गए थे. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news