Kalki 2898 Collection Day 5: प्रभास-दीपिका की फिल्म का जलवा जारी, अबतक छाप डाले कितने करोड़?
Advertisement
trendingNow12317277

Kalki 2898 Collection Day 5: प्रभास-दीपिका की फिल्म का जलवा जारी, अबतक छाप डाले कितने करोड़?

Kalki 2898 AD box office collection day 5: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में पांचवें दिन थोड़ी गिरावट देखी गई. फिल्म ने पांचवें दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. फिल्म की ऑफिशियल इंस्टाग्राम के मुताबिक, प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने अबतक 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kalki 2898 AD box office collection day 5: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने पहुंच गई है. फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की ऑफिशियल इंस्टाग्राम के मुताबिक,दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने अबतक 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

वहीं, Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने सभी भाषाओं में सोमवार तक भारत में कुल मिलाकर 335 करोड़ से रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. Sacnilk.com के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में सभी भाषाओं में अपने शुरुआती दिन में 95.3 करोड़ और शुक्रवार को 57.6 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था. फिल्म ने पांचवें दिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 26.31 करोड़ रुपये की कमाई की. और इस तरह भारत में फिल्म की कुल कमाई सोमवार तक 335.31 करोड़ रुपये पहुंच गई.

कौन हैं वो लेडी सुपरस्टार, जिसने बदला अपना धर्म और बन गई हिंदू, सालों पहले SRK की फिल्म का ठुकरा दिया था ऑफर

वीकेंड में आई गिरावट
वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई थी. फिल्म ने शनिवार को 66.2 करोड़ और रविवार 88.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं, सोमवार को इसमें गिरावट देखी गई. 'कल्कि 2898 एडी' सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में 2डी और 3डी में रिलीज हुई.

ग्लोबल कलेक्शन हुआ 500 करोड़ के पार
फिल्म की टीम के अनुसार, बहुभाषी 3डी फिल्म ने ग्लोबल रिलीज के चार दिनों के भीतर 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है. यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.

किसकी क्या है भूमिका
'कल्कि 2898 एडी' एक शानदार साई-फाई फिल्म है. फिल्म में प्रभास ने काशी के भैरवां नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका निभाई है. वहीं, दीपिका पादुकोण ने SUM-80 नामक एक प्रेग्नेंट टेस्ट सब्जेक्ट की भूमिका निभाई है. अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जबकि कमल हासन ने कॉम्प्लेक्स के नेता सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है.

40 साल से कमल हासन ने क्यों नहीं किया रजनीकांत के साथ काम? सुपरस्टार बोले- 'हमने साथ काम....'

फिल्म में निकले कई सरप्राइज पैकेज
फिल्म में रॉक्सी के रूप में दिशा पटानी भी हैं. विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, फारिया अब्दुल्ला और अन्य ने कैमियो किया है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज रहा. यह फिल्म महाभारत के कुरूक्षेत्र युद्ध के 6000 साल बाद की कहानी है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है.

Trending news