Salman Khan के पिता Salim Khan के आगे गिड़गिड़ाए Kamaal R. Khan, कहा- रफा दफा करें केस
Advertisement
trendingNow1907699

Salman Khan के पिता Salim Khan के आगे गिड़गिड़ाए Kamaal R. Khan, कहा- रफा दफा करें केस

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) पर रिव्यू करना फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) को भारी पड़ गया. कमाल आर खान अब इस मामले में सलीम खान के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं. 

 

कमाल आर खान, सलीम खान और सलमान खान, डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) ईद के दिन रिलीज हुई थी. ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने एक्टर और फिल्म की आलोचना की. उनके रिव्यू का तरीका सलमान खान को रास नहीं आया. ऐसे में अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. सलमान खान ने कमाल आर खान पर मानहानि का केस दर्ज किया है. सलमान खान के इस एक्शन के बाद कमाल राशिद खान डर गए हैं. वे लगातार ट्वीट करके माफी मांग रहे हैं. यही नहीं कमाल आर खान अब इस पूरे मामले में सलीम खान (Salim Khan) से माफी मांग रहे हैं. 

कमाल आर खान ने कही ये बात

कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय सलीम खान साहब (Salim Khan). मैं सलमान खान (Salman Khan) का करियर खत्म नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ मजे के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं. अगर मुझे पता होता कि सरमान मेंरे रिव्यू से इतना आहत होंगे तो मैं रिव्यू ही नहीं करता. अगर उन्हें खराब लगता है तो एक बार उन्हें मुझे रिव्यू करने से मना करना चाहिए था, मैं रिव्यू ही न करता.'

सलीम खान से की गुजारिश

एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने सलीम खान (Salim Khan) से गुजारिश करते हुए कहा , 'ऐसे में मुझे सलमान (Salman Khan) की फिल्मों को रिव्यू करने से रोकने के लिए केस फाइल करने की कोई जरूरत नहीं. सलीम सर, मैं किसी को भी तकलीफ नहीं देना चाहता हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा. आपसे गुजारिश है कि सलमान को रोकें और उन्हें समझाएं कि वो इस केस को आगे न बढ़ाएं. अगर आप चाहते हैं तो मैं अपना रिव्यू वीडियो भी डिलीट कर दूंगा. धन्यवाद सलीम साहब.'

 

'बनाओ बेहतर फिल्म'

बता दें, कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) पर हुए मानहानी केस के बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार शाम को जानकारी दी थी. कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय सलमान खान (Salman Khan)  ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोवर्स के लिए रिव्यू दे  रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं. आपको बेहतर फिल्में बनानी  चाहिए, न कि मुझे अपनी फिल्मों को रिव्यू करने से रोकना चाहिए. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा. इस केस के लिए धन्यवाद.'

'नहीं करूंगा उनकी कोई फिल्म रिव्यू'

वहीं बुधवार की सुबह कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बार कह चुका हूं कि मैं उन फिल्मों को रिव्यू नहीं करता, जिसके प्रोड्यूसर या एक्टर ने मुझे मना किया हो. सलमान खान (Salman Khan) ने 'राधे' का रिव्यू करने की वजह से मुझ पर मानहानि का केस किया है, जिससे साफ जाहिर है कि वे मेरे रिव्यू से आहत हुए हैं. ऐसे में अब मैं उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा.'

VIDEO

ये भी पढ़ें: Salman Khan के इस कदम से डरे Kamaal R. Khan, कहा - कभी नहीं करेंगे उनकी फिल्म का रिव्यू

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news