कमाल आर खान ने किया ऐसा Tweet, लोग माफी मांग कर बोले- 'भाई दिल जीत लिया'
topStories1hindi559514

कमाल आर खान ने किया ऐसा Tweet, लोग माफी मांग कर बोले- 'भाई दिल जीत लिया'

केआरके का ये पोस्ट करना था कि लोगों ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. एक यूजर ने केआरके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि भाई आज आपकी मेरी नजरों में इज्जत बढ़ गई है.

कमाल आर खान ने किया ऐसा Tweet, लोग माफी मांग कर बोले- 'भाई दिल जीत लिया'

नई दिल्ली: एक्ट्रर प्रोड्यूसर कमाल आर खान और केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. केआरके को कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा काम कियया है कि सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. केआरके ने आर्टिकल 370 के फैसले पर ट्विटर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन सच यही है कि कश्मीर हमारा है. मैं इस फैसले में सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के साथ खड़ा हूं कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए. आर्टिकल 370 खत्म होकर रहेगा. 


लाइव टीवी

Trending news