KRK ने साधा अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना, बोले- 'मुसलमानों को डराना बंद करो'
Advertisement
trendingNow1514064

KRK ने साधा अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना, बोले- 'मुसलमानों को डराना बंद करो'

कमाल आर खान ने अखिलेश यादव और मायावती को टैग करते हुए लिखा कि वोट के नाम पर मुसलमानों को डराना बंद कर दें. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों के चलते खबरों में रहने वाले एक्टर कमाल आर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. लोक सभा चुनाव पर लिखते हुए कमाल आर खान ने ट्विटर पर यूपी की दो बड़ी पार्टियों के गठबंधन पर निशाना साधा है. कमाल आर खान ने अखिलेश यादव और मायावती को टैग करते हुए लिखा कि वोट के नाम पर मुसलमानों को डराना बंद कर दें. इतना ही नहीं केआरके ने कहा कि सभी पार्टियों का रवैया मुसलमानों के प्रति लगभग एक जैसा ही है. 

केआरके ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि तुम लोग अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह मुसलमानों को डराना बंद कर दो. ये कौन सा तरीका है वोट मांगने का? खबरदार हो जोओ और गठबंधन को वोट दो! तुम सब पॉलिटिकल पार्टीज मुसलमानों के लिए एक ही जैसे हो. 

मायावती ने मुस्लिम वोटर्स से की अपील, महागठबंधन के लिए एकतरफा करें वोटिंग, EC ने मांगी रिपोर्ट 

fallback

एक और ट्वीट पर केआरके ने कहा कि नेताओं का कोई ईमान-धर्म नहीं होता. ये लोग गरीबों को धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाकर वोट मांगते हैं. 

हिंदू धर्म को हिंसक बताकर फंसीं उर्मिला मातोंडकर, बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें लोक सभा चुनाव जल्द ही आने वाले हैं और इस बीच बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज काफी एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं. कई लोग विरोध में हैं तो कुछ अपनी पसंद की पार्टी ज्वाइन करके चुनावी मैदान में सामने हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news