इस वजह से Kamal Haasan ने की CAA प्रदर्शन रोकने की अपील
Advertisement

इस वजह से Kamal Haasan ने की CAA प्रदर्शन रोकने की अपील

एक बयान में कमल हासन (Kamal Haasan) ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनका स्वास्थ्य उनके अधिकारों जितना ही महत्वपूर्ण है.

कमल हासन ने कहा, "आप स्वस्थ रहेंगे तो ही आपके अधिकारों के लिए आपकी आवाज बुलंद होगी." (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एक समुदाय के सदस्यों से अपने विरोध प्रदर्शन को रोकने और देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से खुद को बचाने की अपील की है. यहां जारी एक बयान में कमल हासन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनका स्वास्थ्य उनके अधिकारों जितना ही महत्वपूर्ण है.

कोरोना वायरस से सुरक्षा की जानी चाहिए
उन्होंने कहा, "आप स्वस्थ रहेंगे तो ही आपके अधिकारों के लिए आपकी आवाज बुलंद होगी." कमल हासन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अभी कोरोना वायरस से सुरक्षा की जानी चाहिए और स्थिति के सामान्य हो जाने पर सीएए के खिलाफ विरोध नई ताकत के साथ किया जा सकता है.

आईयूएमएल की ओर से भी किया गया अनुरोध
सोमवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम कादर मोहिदीन ने लोगों से तमिलनाडु में शाहीन बाग की तरह के विरोध प्रदर्शन को रोकने का आग्रह किया, क्योंकि कोरोना वायरस फैलाने का दोष समुदाय पर मढ़ा जा सकता है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news