यह 'कामसूत्र' तोड़ रही है सारे रिकॉर्ड़, हॉलीवुड की फिल्में भी मांग रही हैं पानी
Advertisement
trendingNow1413308

यह 'कामसूत्र' तोड़ रही है सारे रिकॉर्ड़, हॉलीवुड की फिल्में भी मांग रही हैं पानी

जहां तक व्यूज के रिकॉर्ड की बात है तो 'कामसूत्र' ने हॉलीवुड की 'Fifty Shades of Grey' को पीछे छोड़ दिया है.

यूट्यूब पर अपलोड होते ही 'कामसूत्र' के वीडियो को 9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है

नई दिल्ली: गुरुवार को 'कामसूत्र' को लेकर सोशल मीडियी पर अचानक सनसनी मच गई. जी हां, हम बात कर रहे हैं मीरा नायर की फिल्म 'कामसूत्र' की, जिसने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलम यह है कि बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड की भी कई फिल्‍में इसके आगे पानी भरती नजर आ रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देखे जाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है. फिल्म में कई न्यूड सीन भी हैं जिसके कारण भारत, पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया था. लेकिन यूट्यूब पर अपलोड होते ही 'कामसूत्र' के वीडियो को 9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

जहां तक व्यूज के रिकॉर्ड की बात है तो 'कामसूत्र' ने हॉलीवुड की 'Fifty Shades of Grey' को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी भी हॉलीवुड की दो फिल्में Avengers: Infinity War और Star Wars: The Force Awakens व्यूज रिकॉर्ड के मामले में मीरा की 'कामसूत्र' से आगे हैं. बता दें कि मीरा नायर की फिल्म 'कामसूत्र' 1996 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म में रेखा ने कामसूत्र शिक्षक रासा देवी का किरदार निभाया था. फिल्म 16वीं शताब्दी के समय को लेकर बनायी गई है. फिल्म की कहानी उच्च कुल से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी तारा और उसकी नौकरानी माया के ईर्दगिर्द घूमती है.

fallback

बता दें कि पहले कामसूत्र पर आधारित कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं. 1984 में बनी फिल्म 'उत्सव' में भी कामसुत्र की कई बातों की चर्चा की गई थी. इस फिल्म में भी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने वसंतसेना का यादगार किरदार निभाया था. लेकिन जहां तक मीरा नायर की निर्देशित फिल्म 'कामसूत्र' की बात है तो लगता है अब सारे रिकॉर्ड़ टूटने वाले हैं.     

Trending news