कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा कि इस असंभव काम को कोई अगर अंजाम दे पाया है तो वो पीएम मोदी हैं. पीएम सिर्फ विज़निरी ही नहीं हैं बल्कि उनके अंदर जो मजबूती और साहस है वो असल में उनकी सोच की ताकत है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आर्टिकल 35A को हटाए जाने के फैसला को सही करार दिया है. कंगना ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब आतंकवाद के खात्मे की पहल हुई है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि राजनीति का तो नहीं पता लेकिन अब खून नहीं बहना चाहिए.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि लंबे समय से आर्टिकल 370 को हटाया जाना पेडिंग पड़ा था. आज का ये फैसला इतिहास में दर्ज हो चुका है और इसी के साथ आतंकवाद फ्री नेशन भी हो गए हैं. कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा कि इस असंभव काम को कोई अगर अंजाम दे पाया है तो वो पीएम मोदी हैं. पीएम सिर्फ विज़निरी ही नहीं हैं बल्कि उनके अंदर जो मजबूती और साहस है वो असल में उनकी सोच की ताकत है. कंगना ने लिखा कि वो पूरे देश को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई देती हैं.
आर्टिकल 35A के बाद विवेक अग्निहोत्री ने की PM मोदी से ये मांग, बोले- 'अब अरबन नक्सल की बारी'
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा कि राजनीति में जो होता है होने दो, बस अब खून नहीं बहना चाहिए. हम सब एक हैं, हम भारतीय हैं. हम शांतिप्रिय लोग हैं. हम प्यार और एकता में विश्वास रखते हैं, दबाव में नहीं. शांति बनाएं रखें दोस्तों. जय हिंद.
जम्मू-कश्मीर: ऐतिहासिक कदम उठाए जाने पर चेतन भगत ने कहा- 'कश्मीर आजाद हो गया'
Whatever happens in politics, let there be no bloodshed, let sense prevail. We’re one, all Indians. We are a peaceful people. We believe in compassion, not coercion. Be kind peeps! jai Hind. https://t.co/ObtXWghTqZ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 5, 2019
बता दें कि अबतक बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स इस फैसले के सपोर्ट में पोस्ट कर चुके हैं. विवेक ओबेरॉय से लेकर गुल पनाग तक और सीनियर एक्टर अनुपम खेर और परेश रावल ने भी सरकार के फैसले का समर्थन किया है. वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर पोस्ट पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि अब नक्सल और अर्बन नक्सल का सफाया करने की बारी है.