Kangana Ranaut Twitter Ban: ट्विटर पर वापसी की खबरों के बीच कंगना ने Instagam से लिया पंगा!
Advertisement
trendingNow11436165

Kangana Ranaut Twitter Ban: ट्विटर पर वापसी की खबरों के बीच कंगना ने Instagam से लिया पंगा!

Kangana Ranaut ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने मन की बात को कहने स कभी नहीं हिचकिचाती हैं. एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को 2021 में सस्पेन्ड कर दिया गया था और अब, ट्विटर पर कमबैक (Kangana Ranaut Twitter Comeback) से पहले ही कंगना ने इंस्टाग्राम (Instagram) से भी पंगा ले लिया है..

Kangana Ranaut Twitter Ban: ट्विटर पर वापसी की खबरों के बीच कंगना ने Instagam से लिया पंगा!

Kangana Ranaut calls Instagram Dumb before Twitter Comeback: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम और बेहतरीन अदाएगी के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज और बातों को बिना किसी झिझक के सामने रखने के लिए भी फेमस हैं. कंगना रनौत को उनके इसी अंदाज की वजह से लगभग डेढ़ साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) से बैन कर दिया गया था. अब, एलन मस्क (Elon Musk) के लौटने पर, कई खबरें आ रही हैं कि कंगना जल्द इस साइट पर वापसी कर सकती हैं. इस कमबैक से पहले ही कंगना रनौत ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) को लेकर भी काफी कुछ कह दिया है.. 

Twitter पर हो सकती है Kangana की वापसी!

अगर आप इस बात से अनजान हैं तो बता दें कि कंगना रनौत को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मई, 2021 में सोशल नेटवर्किंग साइट से बैन कर दिया गया था, या यूं कहें कि कंगना के ट्विटर अकाउंट को पर्मानेन्ट्ली बैन कर दिया गया था. एलन मस्क ने जबसे ट्विटर का टेकओवर (Elon Musk Twitter Takeover) किया है, खबरें आ रही हैं कि जल्द कंगना भी इस साइट पर वापसी कर सकती हैं.  

fallback

इन खबरों के बीच एक्ट्रेस ने Instagam से लिया पंगा

अभी ट्विटर पर कंगना रनौत की वापसी हुई नहीं है और इस हसीना ने इंस्टाग्राम से भी पंगा ले लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह लिखा है- 'डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है, हम अपने मन की बात लिखते हैं तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है. ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता है. ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है.'

कंगना आगे लिखती हैं- 'लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते हैं जिसे वो लिखते हैं. हम ऐसे लोग है जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं जो हमें सुनते हैं, जो हमारी बातों से एक अच्छे कॉन्वर्सेशन की शुरुआत करते हैं. ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है.'

बता दें कि अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी नहीं आई है कि कंगना का ट्विटर अकाउंट उन्हें कब तक वापस मिल सकता है. इन उड़ती खबरों को भी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर रीशेयर करती रहती हैं.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news