अब जापान में धूम मचाने तैयार हैं कंगना रनौत, इस दिन रिलीज होगी 'मणिकर्णिका'
Advertisement
trendingNow1605067

अब जापान में धूम मचाने तैयार हैं कंगना रनौत, इस दिन रिलीज होगी 'मणिकर्णिका'

यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. जापान में इस फिल्म को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल रिलीज करेगी.

अब जापान में धूम मचाने तैयार हैं कंगना रनौत, इस दिन रिलीज होगी 'मणिकर्णिका'

नई दिल्ली: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika The Queen of Jhansi)' तीन जनवरी, 2020 को जापान में रिलीज हो रही है. कंगना और राधा कृष्णा जगरलामुदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. जापान में इस फिल्म को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल रिलीज करेगी.

fallback

जापान में फिल्म की रिलीज पर जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रधान विभा चोपड़ा ने कहा, "रानी लक्ष्मीबाई की यह कहानी सही मायनों में उनकी वीरता, शक्ति और बलिदान को दर्शाती है. विश्व स्तर पर दर्शकों के साथ उनकी इस गाथा को याद करते हुए 'मणिकर्णिका' जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है."

फिल्म में अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगप्पा और अंकिता लोखंडे भी है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news