Kapil Sharma Comedy Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के शुरू होने से पहले कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की है. कपिल का कहना है कि 'पूरा शो एक तरफ और सुनील ग्रोवर की फैन फॉलोइंग एक तरफ...'
Trending Photos
Kapil Sharma and Sunil Grover: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ. और इसकी वजह भी साफ है क्योंकि नए कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ सुनील ग्रोवर भी हंसी के गुब्बारे छुड़ाते नजर आने वाले हैं. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) पूरी टीम के साथ मिलकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट की तारीफों में पुल बांधे हैं.
अर्चना पूरन सिंह है लकी चार्म!
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रमोशनल इवेंट में कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की तारीफ में कहा- 'यह हमारा लकी चार्म हैं. हमने साल 2013 में शुरू किया था, उससे पहले मैंने अर्चना जी के साथ कॉमेडी सर्कस में काम किया था. इनकी स्पेशलिटी है कि यह हर तरह का ह्यूमर समझ लेती हैं और यह एक आर्ट है. जब यह हमारे सामने होती हैं, तो हम खूब एन्जॉय करते हैं. इस शो को 11 साल हो गए हैं और मैं सभी का शुक्रिया करता हूं...'
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ 7 साल के झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये तो पब्लिसिटी...'
सुनील ग्रोवर की फैन फॉलोइंग पर कमेंट!
साल 2017 में अलग होने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) और सुनील ग्रोवर, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो से वापिस साथ आए हैं. शो के प्रमोशन के दौरान कपिल ने सुनील ग्रोवर पर स्पेशली बात करते हुए कहा- आप सभी सुनील पाजी को बहुत प्यार करते हैं. लोगों का लगता है कि हमारा कोलैब्रेशन साल 2013 में इस शो के लिए हुआ, लेकिन साल 2009 में एक शो था हंस बलिए, मैं वहां पहली बार इनसे (सुनील ग्रोवर) से मिला था. और आप जानते ही हैं पूरा शो एक तरफ और इनकी फैन फॉलोइंग एक तरफ... बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ बतौर गेस्ट आने वाले हैं.
आखिर बादशाह-हनी सिंह के बीच वह कौन-सा झगड़ा है? जो आजतक एक-दूसरे पर अंगारे उगल रहे दोनों सिंगर