Koffee With Karan 6: जब करण जौहर ने पूछा- 'किसके Gay पार्टनर बनना चाहोगे', तो राजकुमार राव का ये था जवाब
Advertisement
trendingNow1491261

Koffee With Karan 6: जब करण जौहर ने पूछा- 'किसके Gay पार्टनर बनना चाहोगे', तो राजकुमार राव का ये था जवाब

फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 6' में अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं.

'कॉफी विद करण 6' में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे.

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 6 काफी धमाकेदार रहा. इस सीजन में कई सेलिब्रिटीज ने फैंस के सामने कई खुलासे किए. इसी कड़ी में अब इस शो में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं. स्टार वर्ल्ड इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें राजकुमार बेबाकी से करण के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं.

शो के प्रोमो का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें करण जौहर बातचीत के दौरान राजकुमार राव से पूछते हैं कि अगर आपको मौका मिले तो किस एक्टर के साथ गे (Gay) का किरदार निभाना चाहेंगे? तपाक से जवाब में एक्टर राव कहते हैं, 'बॉम्बे वेलवेट के बाद आप तो कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं न?' तुरंत करण बोलते हैं, 'मैं सफल एक्टर्स की बात कर रहा हूं.' आप भी देखें वीडियो...

इस प्रोमो में करण के बेबाकी से पूछे गए सवालों और राजकुमार की हाजिरजवाबी को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्मी दुनिया की दोनों हस्तियों के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री है.

Koffee With Karan 6: 'एक ही मैसेज कई लड़कियों को भेज देता हूं' बोलकर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, मांगी माफी
वहीं, वीडियो में किसी बात को लेकर करण जौहर एक्टर राजकुमार राव को अपने कपड़ों और एक्सेसरीज की कीमत गिनाते हुए नजर आ रहे हैं. अपने जूतों को दिखाते हुए करण कहते हैं, 'यह तुम्हारी स्कूल फीस के बराबर हैं.' अपनी जैकेट को पकड़कर राजकुमार से करण कहते हैं, 'यह जैकेट आप EMI यानी किश्तों पर खरीद पाओगे.' यह सुनते ही हाजिरजवाब एक्टर राव अपने हाथ का पंजा दिखाकर कहते हैं, ' आप जानते हो कि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बराबर है.' यह सुनकर पास बैठी हुईं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर खुद को हंसने नहीं रोक पाईं.

'कॉफी विद करन सीजन-6 ड्रिवन बाय ऑडी' 21 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था और यह हर रविवार रात 9 बजे स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है.

Trending news