फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 6' में अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 6 काफी धमाकेदार रहा. इस सीजन में कई सेलिब्रिटीज ने फैंस के सामने कई खुलासे किए. इसी कड़ी में अब इस शो में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं. स्टार वर्ल्ड इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें राजकुमार बेबाकी से करण के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं.
शो के प्रोमो का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें करण जौहर बातचीत के दौरान राजकुमार राव से पूछते हैं कि अगर आपको मौका मिले तो किस एक्टर के साथ गे (Gay) का किरदार निभाना चाहेंगे? तपाक से जवाब में एक्टर राव कहते हैं, 'बॉम्बे वेलवेट के बाद आप तो कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं न?' तुरंत करण बोलते हैं, 'मैं सफल एक्टर्स की बात कर रहा हूं.' आप भी देखें वीडियो...
Next week's flavour of Koffee is completely unconventional. @karanjohar is in conversation with @bhumipednekar and @rajkummarrao. #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/V15Tl4ELtV
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
इस प्रोमो में करण के बेबाकी से पूछे गए सवालों और राजकुमार की हाजिरजवाबी को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्मी दुनिया की दोनों हस्तियों के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री है.
Koffee With Karan 6: 'एक ही मैसेज कई लड़कियों को भेज देता हूं' बोलकर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, मांगी माफी
वहीं, वीडियो में किसी बात को लेकर करण जौहर एक्टर राजकुमार राव को अपने कपड़ों और एक्सेसरीज की कीमत गिनाते हुए नजर आ रहे हैं. अपने जूतों को दिखाते हुए करण कहते हैं, 'यह तुम्हारी स्कूल फीस के बराबर हैं.' अपनी जैकेट को पकड़कर राजकुमार से करण कहते हैं, 'यह जैकेट आप EMI यानी किश्तों पर खरीद पाओगे.' यह सुनते ही हाजिरजवाब एक्टर राव अपने हाथ का पंजा दिखाकर कहते हैं, ' आप जानते हो कि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बराबर है.' यह सुनकर पास बैठी हुईं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर खुद को हंसने नहीं रोक पाईं.
'कॉफी विद करन सीजन-6 ड्रिवन बाय ऑडी' 21 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था और यह हर रविवार रात 9 बजे स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है.