'बिग बॉस 12' से बाहर आते ही करणवीर बोहरा ने कह डाली ये बड़ी बात
topStories1hindi484539

'बिग बॉस 12' से बाहर आते ही करणवीर बोहरा ने कह डाली ये बड़ी बात

अपने साथी प्रतियोगियों द्वारा 'महान' कहे जाने के बावजूद, वह विवादास्पद शो के शीर्ष पांच में शामिल होने में कामयाब रहे.

'बिग बॉस 12' से बाहर आते ही करणवीर बोहरा ने कह डाली ये बड़ी बात

नई दिल्ली: अभिनेता करणवीर बोहरा की शो 'बिग बॉस 12' में डिप्लोमेटिक होने को लेकर भले ही आलोचना की जा रही हो, लेकिन घर के 'महान प्रतियोगी' का कहना है कि वह उनमें से नहीं हूं, जो सीधे लड़ाई और गाल-गलौच करना शुरू कर दें. करणवीर ने रविवार को शो के समापन के बाद न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि जब जरूरत पड़ी तब मैंने एक स्टैंड लिया, लेकिन मैं किसी दूसरे के स्तर तक नीचे नहीं गिर सकता. मैं उनमें से नहीं हूं कि सीधे किसी से लड़ाई और गोली-गलौच शुरू कर दे और मेरा नजरिया हमेशा शांतिपूर्ण होता है."


लाइव टीवी

Trending news