विदेश में फंसे करणवीर बोहरा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की मदद, यह था मामला
Advertisement
trendingNow1494420

विदेश में फंसे करणवीर बोहरा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की मदद, यह था मामला

'बिगबॉस 12' कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा का आभार जताया

विदेश में फंसे करणवीर बोहरा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की मदद, यह था मामला

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' में ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे और लोगों के दिलों पर अपनी दमदार एक्टिंग से छाए रहने वाले एक्टर करणवीर बोहरा के साथ हाल ही में एक अजीब हादसा हुआ. वह किसी काम से देश से बाहर मॉस्को गए और वहां सुरक्षा जांच के चलते वह अटक गए. ऐसे में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की. 

मास्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे टीवी अभिनेता कर्मवीर बोहरा ने रूस के लिए अस्थायी पासपोर्ट और वीजा मुहैया कराने में मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रति आभार जताया है.

fallback

बोहरा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी समस्या को साझा करते हुए बताया था कि उन्हें पासपोर्ट मुद्दे को लेकर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया है. उन्होंने इस मामले में रूस में भारतीय दूतावास से हस्तक्षेप करने की अपील की थी.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नया अस्थायी पासपोर्ट और वीजा मुहैया कराने के लिए मास्को में भारतीय दूतावास का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं.’’ 

fallback

उन्होंने गुरूवार को लिखा, ‘‘आप सिलेब्रिटी हैं या नहीं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक चीज मुझे अच्छी तरह से पता है कि हम भारतीय विदेश यात्रा करते समय सही हाथों में सुरक्षित हैं.’’ 

मैककॉफी बालीवुड फिल्म उत्सव में भाग लेने के लिए बोहरा इस समय मास्को में हैं.

fallback

बता दें कि करणवीर 'बिग बॉस' के इस सीजन में काफी पॉपुलर कैंडिडेट रहे थे, उन्हें सीजन 12 का मास्टर माइंड भी कहा जाता था. करणवीर लास्ट 5 फाइनिलिस्ट में शामिल थे साथ ही इस पूरे सीजन वह सलमान खान के निशाने पर भी बने रहे. इस बात को लेकर कई बार करणवीर के फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल भी किया था.  

इनपुट भाषा से भी 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news