Kareena Kapoor Amrita Singh In Pool: मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर खान ने दोनों बेटों के साथ पूल में मस्ती करते हुए हॉट तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद सारा अली खान ने भी मां को विश करते हुए अमृता का पूल वाला बोल्ड अंदाज शेयर कर दिया है.
Trending Photos
Kareena Kapoor Amrita Singh Pool Photos: बी टाउन में तमाम स्टार्स ने मदर्स डे के मौके पर एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. ऐसे में करीना कपूर खान और सारा अली खान के मदर्स डे पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. दरअसल, करीना कपूर खान ने पूल में अपने दोनों लाडलों के साथ बेहद शानदार तस्वीर पोस्ट करते हुए मदर्स डे विश किया तो वहीं सारा अली खान ने भी अमृता की ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो दोनों बच्चों के साथ पूल में नजर आ रही हैं.
सामने आई इस तस्वीर में पटौदी बेगम अपने दोनों बच्चों के साथ पानी में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. करीना कपूर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बेबो अपने दोनों बच्चों को बाहों में भरे बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रही है. इसके साथ ही करीना कपूर ने अपनी ये तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई. हैप्पी मदर्स डे'. इसके साथ ही कैप्शन में करीना कपूर ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं.
सारा अली खान ने मदर्स डे के मौके पर मां अमृता सिंह के साथ काफी सारी यादें शेयर की है. सारा-अमृता की इस सभी तस्वीरों में फैंस को सबसे ज्यादा पसंद अमृता का पूल अंदाज आ रहा है. तस्वीर में अमृता दोनों बच्चों के साथ पूल में मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. ऐसे में नेटिजंस करीना और मृता की इन तस्वीरों को देखने के बाद कह रहे हैं कि दोनों पटौदी बेगम एक ही जैसी लग रही है.
इसके साथ ही सारा ने अपनी और मृता की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए खास कैप्शन भी दिया है. सारा अली खान ने लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मम्मी. जब से मैं आपके पेट में थी तभी से आपसे बेहद प्यार करती हूं. मुझे इस बात की बेहद खुशी है आप मेरे हर सेट पर पहुंचती हैं. सिर्फ आपको ही गर्व महसूस कराने के लिए मैं चमकने की कोशिश करती हूं.'
सारा और करीना दोनों के ही सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही नेटिजंस भी पटौदीज की इस तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि करीना और सारा दोनों ही सोशल मीडिया स्टार्स हैं और दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
यह भी पढ़ें: Nikki Tamboli Video: भरी महफिल में ऐसे कपड़े पहने पहुंचीं एक्ट्रेस, संभाले नहीं संभली ड्रेस
यह भी पढ़ें: Actress Delivery Video: सुष्मिता सेन के भाई ने बनाया पत्नी का डिलीवरी वीडियो, इंटरनेट पर हो रहा है वायरल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें