फिल्ममेकर करीम मोरानी की बेटी Shaza Morani का फिर हुआ कोरोना टेस्ट, अब ये आई रिपोर्ट
Advertisement

फिल्ममेकर करीम मोरानी की बेटी Shaza Morani का फिर हुआ कोरोना टेस्ट, अब ये आई रिपोर्ट

शाजा मोरानी (Shaza Morani) ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव आई थीं जिसके बाद उनकी बहन और पिता भी बीमारी की चपेट में आए थे.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) की दोनो बेटियां शजा मोरानी (Shaza Morani) और अभिनेत्री जोया मोरानी (Joa Morani) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया था. शाजा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं. शाजा मोरानी ने कोरोना वायरस के इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. 

  1. शाजा मोरानी कोरोना वायरस के खतरे से बाहर
  2. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है
  3. कहा, मैं घर जाकर बहुत खुश हूं

हमारे सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार निर्माता करीम मोरानी की छोटी बेटी शाजा मोरानी (Shaza Morani) का लगातार दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया हैं. उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. शाजा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे दो बार नेगेटिव टेस्ट किया गया है, इसलिए मुझे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. मैं घर जाकर बहुत खुश हूं. हालांकि, सुरक्षा सावधानी के रूप में, मुझे घर पर  14 और दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट करना होगा. सभी डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों और पेंट्री कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ रूप से देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं अपने पूरे दिल से आशा करता हूं कि वे सभी सुरक्षित रहें और जल्द ही अपने परिवार के साथ घर जाएं."

शाजा के अलावा उनकी बहन जोया मोरानी (Zoa Morani) और करीम भी कोरोनो वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. जोआ आभी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. जोआ ने कहा, सेल्फ आइसोलेसन ने उन्हें और अधिक सोशल बना दिया है. उन्होनें आगे कहा, "जब मैं घर पर अपनी बहन (शाजा) के साथ आइसोलेट थी, तो मैं काफी बीमार थी. इसलिए अपने दिमाग को डिस्ट्रेक करने के लिए चुटकुलों का आनंद लेती थी जो मेरे फैमिली ग्रुप पर शेयर किया जाता था. उसके बाद मैंने अपने पुराने दोस्तों को कॉल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर नए दोस्त बनाने शुरू कर दिए. मैंने खुद आश्चर्यचकित रह गई. सेल्फ आइसोलेसन के टाइम ने मुझे और सोशल बना दिया था."

अपनी दैनिक दिनचर्या के बारे में आगे बताते हुए जोआ ने कहा, "अस्पताल में मेरी दैनिक दिनचर्या सुबह 6 बजे शुरू होती है. मैं उठता हूं, तरोताजा होता हूं और प्राणायाम करता हूं. मैं अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गए कुछ व्यायाम भी करता हूं. कसरत के बाद चाय पिती हूं, और मैं आपको बता दूं, अस्पताल की चाय वास्तव में बहुत अच्छी है. फिर मैं अपने परिवार के साथ फोन पर बाते करती हूं और हम एक-दूसरे के स्वास्थ्य के बारे में पुछते हैं. डॉक्टरों को उनके स्पेससूट (सुरक्षात्मक गियर) में घूमते हुए देखना मुझे आश्चर्यचकित करता है. उन्हें देख कर मुझे लगता है कि,मैं चंद्रमा पर हूं.  यह काफी अलग अनुभव है, और मुझे लगता है कि मुझे इसके माध्यम से होकर जाना होगा."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news