Coronavirus के दौर में Kartik Aaryan ने किया ऐसा काम, डॉक्टर बहन ने जताया गर्व
Advertisement
trendingNow1668390

Coronavirus के दौर में Kartik Aaryan ने किया ऐसा काम, डॉक्टर बहन ने जताया गर्व

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  की बहन कृतिका ने COVID-19 की जागरूकता के लिए अपने भाई को धन्यवाद देने के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है...

Coronavirus के दौर में Kartik Aaryan ने किया ऐसा काम, डॉक्टर बहन ने जताया गर्व

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सोनू' कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में काफी अहम भूमिका निभाई है. शुरुआत से ही वह अपनी सोशल मीडिया वॉल पर इस बीमारी से संबंधित जानकारी और जागरुक करने वाले वीडियो और पोस्ट डाल रहे हैं. इस जंग में उन्होंने अपनी अब तक की जमा पूंजी भी दान कर दी है. वहीं अब कार्तिक ने एक ऐसा काम किया है जिसे देखकर उनकी डॉक्टर बहन कृतिका आर्यन (Kritika Aaryan) को काफी गर्व महसूस हो रहा है. 

  1. कार्तिक आर्यन ने की नई पहल
  2. बहन कृतिक को हुआ भाई पर गर्व
  3. पोस्ट शेयर करके कहा धन्यवाद

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) पैनडेमिक को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए यू-ट्यूब पर अपना शो शुरू किया है, जिसमें वो कोविड- 19 (Covid- 19) संक्रमण के ऐसे मरीजों से बातचीत करते हैं, जो रिकवर हो चुके हैं. साथ ही कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ इंटरव्यू करके उनके संघर्ष की तस्वीर सामने लाते हैं. कार्तिक के शो का नाम है 'कोकी पूछेगा' कार्तिक यह इंटरव्यू वर्चुअल माध्यम से कर रहे हैं. कार्तिक की इस कोशिश की उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी ने तारीफ की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kritika Tiwari (@dr.kiki_) on

अपने चैट शो में कार्तिक कोविड 19 संक्रमण से मुक्त हुए दो लोगों के इंटरव्यू ले चुके हैं. मेडिकल की पढ़ाई कर रही कृतिका ने इंस्टाग्राम पर भाई को धन्यवाद देते हुए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने एक्टर होने के बावजूद कार्तिक के योगदान को सराहा है. एक बहन और डॉक्टर दोनों के इमोशन इस पोस्ट में साफ झलकते नजर आ रहे हैं. 

कृतिका तिवारी ने यहां लिखा है ''प्रिय कोकी. मैं उन सभी समय की गिनती नहीं कर सकती, जब जब आपने मुझे गर्व महसूस कराया है. यहां उस लंबी सूची में एक और वक्त जुड़ गया है! "KOKI POOCHEGA" क्या एक महाकाव्य पहल है! शो से प्यार करें और मुझे आपके द्वारा सामने आए विचार और कड़ी मेहनत पर गर्व है.'' इसके आगे भी कृतिका ने काफी भावुक तरीके से अपने दिल की बात लिखी है.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news