Box Office पर छाई कार्तिक-कृति की 'लुका छुपी', चार दिन में कर ली बंपर कमाई
topStories1hindi503821

Box Office पर छाई कार्तिक-कृति की 'लुका छुपी', चार दिन में कर ली बंपर कमाई

लिव इन रिलेशनशिप से यह जानने में आसानी होती है कि आपका पार्टनर साथ रहने लायक है या नहीं.

Box Office पर छाई कार्तिक-कृति की 'लुका छुपी', चार दिन में कर ली बंपर कमाई

नई दिल्ली : बॉलीवुड में पिछले साल से छोटी बजट की फिल्मों का नया ट्रेंड शुरू हुआ है. इसी कड़ी में इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' फैंस को खूब भा रही है. छोटे शहर के प्रेमी जोड़े की लिव इन में रहने की चाहत और फिर शादी करके घर बसाने के ताने-बाने में बुनी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं फिल्म चार दिन में 40 करोड़ का बिजनेस करने में भी सफल रही है. 


लाइव टीवी

Trending news