आदिल की बैंड बजा दूंगी...अमेरिका से लौटी इस एक्ट्रेस ने Rakhi Sawant को किया सपोर्ट!
topStories1hindi1586028

आदिल की बैंड बजा दूंगी...अमेरिका से लौटी इस एक्ट्रेस ने Rakhi Sawant को किया सपोर्ट!

Rakhi Sawant Latest News: अब तक आदिल खान संग अपनी इस लड़ाई को राखी सावंत अकेले ही लड़ती आ रही थीं लेकिन अब उन्हें इंडस्ट्री से खूब सपोर्ट भी मिल रहा है. शर्लिन चोपड़ा के बाद अब कश्मी शाह ने भी राखी के साथ खड़े रहने की बात कही है.

आदिल की बैंड बजा दूंगी...अमेरिका से लौटी इस एक्ट्रेस ने Rakhi Sawant को किया सपोर्ट!

Kashmera Shah Support Rakhi Sawant: राखी सावंत को इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहा जाता है यही वजह थी कि जब आदिल खान (Adil Khan) के साथ उनके विवाद की खबरें आईं तो हर किसी को लगा कि शायद एक बार फिर वो ये सब नौटंकी ही कर रही हैं. लेकिन जब आदिल को पुलिस ने हिरासत में लिया तो समझ आया कि ये मामला कितना सीरियस है. तब से लेकर अब तक राखी इंसाफ की खातिर लड़ रही हैं. शुरुआत में भले ही वो अकेले खड़ी दिखाई दीं लेकिन अब उन्हें इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिलने लगा है. पहले शर्लिन चोपड़ा (Sharlin Chopra) ने राखी का इस लड़ाई में साथ दिया तो वहीं कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने भी उनके साथ खड़े रहने की बात कही है.


लाइव टीवी

Trending news