Amrita Singh Saif Ali Khan: डिनर करने अमृता के घर गए सैफ दो दिन तक थे वहीं रुके, जब लौटे तो अमृता से मांग बैठे थे 100 रुपये
Advertisement
trendingNow11436902

Amrita Singh Saif Ali Khan: डिनर करने अमृता के घर गए सैफ दो दिन तक थे वहीं रुके, जब लौटे तो अमृता से मांग बैठे थे 100 रुपये

Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान जितने भी साल साथ रहे इनसे जुड़ा हर किस्सा यादगार रहा. पहली मुलाकात से लेकर चुपके चुपके शादी तक हर कुछ खास है. ऐसी ही खास थी इनकी दूसरी मुलाकात भी. 

अमृता सिंह और सैफ अली खान (फोटो- सोशल मीडिया)

Amrita Singh and Saif Ali Khan First Meeting: अमृता सिंह और सैफ अली खान दो ऐसे नाम है जो अलग होकर भी कभी एक दूसरे से अलग नहीं होंगे. जब तक हिंदी सिनेमा की जोड़ियों का जिक्र होगा तब तक अमृता और सैफ का नाम भी चर्चा में आएगा. पहली मुलाकात में नजरों के मिलने से लेकर दूसरी मुलाकात में ही एक दूसरे को दिल देने तक इनका रिश्ता हर मोड़ पर खास रहा है. खासतौर से इनकी दूसरी मुलाकात जिसमें इनके प्यार का आगाज हो गया था. रिपोर्ट्स की माने तो पहले ही मुलाकात में नजरों से इनके प्यार की शुरुआत हो गई थी. 

मिलते ही डिनर के लिए किया था इनवाइट
अमृता और सैफ की मुलाकात एक फिल्म के फोटोशूट के दौरान हुई थी और तब सैफ उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे. जब शाम तक वो खुद पर काबू नहीं रख सके तो उन्हें अमृता को फोन कर दिया और उन्हें डिनर पर इनवाइट किया. कहीं ना कहीं अमृता भी सैफ से अट्रैक्ट हो गई थीं लिहाजा उन्होंने बाहर डिनर पर जाने के बजाय सैफ को अपने घर ही बुला लिया. एक इंटरव्यू में सैफ और अमृता दोनों ने उस मुलाकात पर खास बात की थी और बताया था कि कैसे सिर्फ डिनर के लिए आए सैफ उनके घर पर 2 दिन तक रुके थे. उसी दौरान दोनों के बीच पहला किस भी हो गया था और दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए थे. 

6 महीने में ही कर ली थी शादी
जब दो दिन रुकने के बाद फिल्म सेट से उन्हें फोन आने लगे तब जाकर सैफ शूटिंग पर जाने के लिए रेडी हुए लेकिन उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे और उन्होंने अमृता से 100 रुपये उधार मांगे थे. कहा जाता है कि इस मुलाकात के 6 महीनों के भीतर ही सैफ और अमृता ने चुपके-चुपके शादी कर ली थी जिसकी भनक दोनों के परिवार को भी नहीं थी.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.
  

Trending news