जब दाऊद ने Rishi Kapoor को मिलने का भेजा न्योता, रॉल्स रॉयस में दुबई की सड़कों पर खूब घुमाया; फिर ऐसी कि खातिरदारी...!
Advertisement
trendingNow11562390

जब दाऊद ने Rishi Kapoor को मिलने का भेजा न्योता, रॉल्स रॉयस में दुबई की सड़कों पर खूब घुमाया; फिर ऐसी कि खातिरदारी...!

Rishi Kapoor met Dawood Ibrahim: ऋषि कपूर ने आत्मकथा में इस मुलाकात का जिक्र किया था. भले ही पहले उन्हें दाऊद से मिलने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई लेकिन जब मुंबई बम धमाकों में उसका नाम शामिल हुआ तो इससे अभिनेता काफी परेशान हो गए थे. 

फोटो - सोशल मीडिया

Rishi Kapoor Biography: ऋषि कपूर अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे और उन्हें सिनेमा से कितना लगाव था वो इसी से पता चलता है कि अपने आखिरी समय तक वो काम करते रहे. उनकी फिल्म शर्माजी नमकीन उनके जाने के बाद रिलीज हुई. ऋषि कपूर का करियर ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. ना जाने कितने किस्से हैं ऋषि कपूर से जुड़े हुए. जिनका जिक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा यानि अपनी किताब में किया है. ऐसा ही एक वाक्या तब हुआ था जब वो दुबई गए थे और वहां उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई.

एयरपोर्ट पहुंचते ही आया था दाऊद का फोन
हुआ ये था कि जैसे ही किसी इवेंट के लिए ऋषि कपूर दुबई पहुंचे तो वहां एक अंजान शख्स ने उनके हाथ में फोन थमा दिया और कहा कि भाई बात करना चाहते हैं. तब ऋषि कपूर ने सोचा कि शायद किसी फैन का फोन है लिहाजा उन्होंने बात की और पता चला कि वो फोन अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का था. तब उसने कहा कि “मैं तुमसे मिलना चाहता हूं चाय पर मुलाकात कर सकोगे”? उस वक्त दाउद का नाम खतरनाक गैंगस्टर के तौर पर लिया जाता था लेकिन फिर भी ऋषि ने उससे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी. 

ऋषि कपूर की खूब की खातिरदारी
जब ऋषि कपूर ने होटल पहुंचकर उन्हें मिलने के लिए हां कहा तो दाऊद ने अभिनेता के लिए रॉल्स रॉयस भेजी थी. हालांकि उसे डर था कि कहीं उनके घर के रास्ते का पता किसी को ना चल जाए लिहाजा काफी देर तक ऋषि कपूर को दुबई की सड़कों पर ही घुमाया गया और जब हरी झंडी मिली उन्हें दाऊद के घर लेकर जाया गया. जहां उनकी जबरदस्त खातिरदारी हुई. इस मुलाकात में हुई बातों का जिक्र भी ऋषि कपूर ने किया. उन्होंने उस वक्त दाऊद को सरेंडर करने की सलाह भी दी थी लेकिन दाऊद ने ये कहकर इंकार कर दिया कि उसे अब इंसाफ नहीं मिलेगा. उसे वो लोग ही उसे मार डालेंगे जो उसके दुश्मन हैं.       

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

Trending news