जब दाऊद ने Rishi Kapoor को मिलने का भेजा न्योता, रॉल्स रॉयस में दुबई की सड़कों पर खूब घुमाया; फिर ऐसी कि खातिरदारी...!
Rishi Kapoor met Dawood Ibrahim: ऋषि कपूर ने आत्मकथा में इस मुलाकात का जिक्र किया था. भले ही पहले उन्हें दाऊद से मिलने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई लेकिन जब मुंबई बम धमाकों में उसका नाम शामिल हुआ तो इससे अभिनेता काफी परेशान हो गए थे.
Trending Photos

Rishi Kapoor Biography: ऋषि कपूर अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे और उन्हें सिनेमा से कितना लगाव था वो इसी से पता चलता है कि अपने आखिरी समय तक वो काम करते रहे. उनकी फिल्म शर्माजी नमकीन उनके जाने के बाद रिलीज हुई. ऋषि कपूर का करियर ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. ना जाने कितने किस्से हैं ऋषि कपूर से जुड़े हुए. जिनका जिक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा यानि अपनी किताब में किया है. ऐसा ही एक वाक्या तब हुआ था जब वो दुबई गए थे और वहां उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई.