रिलीज नहीं होगी माजिद मजीदी की फिल्म 'मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड', लगा प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow1712567

रिलीज नहीं होगी माजिद मजीदी की फिल्म 'मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड', लगा प्रतिबंध

जिस दिन से फिल्म 'मुहम्मद: द मेसेंजर ऑफ गॉड (Muhammad the Messenger of God)'  के रिलीज होने का समाचार आया है तब ही से रजा अकेडमी ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. 

रिलीज नहीं होगी माजिद मजीदी की फिल्म 'मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड', लगा प्रतिबंध

मुंबई: ऑनलाइन रिलीज होने वाली फिल्म माजिद मजीदी (Majid Majidi) द्वारा निर्देशित विवादित  'मुहम्मद: द मेसेंजर ऑफ गॉड (Muhammad the Messenger of God)' पर महाराष्ट्र के राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख ने त्वरित पाबंदी लगा दी है और डॉन सिनेमा के पोर्टल को बंद करने का आदेश दिया है. आगामी 21 जुलाई को फिल्म रिलीज होने वाली थी. 

जिस दिन से फिल्म रिलीज होने का समाचार आया है तब ही से रजा अकेडमी ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. अकेडमी के कुछ लोग डॉन सिनेमा के मालिक महमूद अली से इस मामले मे मिलकर गए थे. महमूद अली ने उनसे कहा कि फिल्म का कॉपीराइट हमारे पास है लेकिन कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये फिल्म दिखाई जा रही है, पहले आप उनसब को रोकिये फिर मैं भी रिलीज नहीं करूंगा.

fallback

प्रतिबंध पर डोन सिनेमा के मालिक महमूद अली ने बताया कि कमिश्नर ने उनको अपने कार्यालय बुलाया है, वहीं से वो माननीय गृहमंत्री जी से मिलने का समय मांगेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि जब इस सब्जेक्ट पर इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी है और पूरे विश्व में देखी और सराही गई हैं फिर मेरी फिल्म पर इतनी हाय तौबा क्यों? जबकि मैंने अकेडमी वालों से ये भी कहा था आप लोग एक बार फ़िल्म देख लें उसके बाद यदि कोई आपत्ति होती है तो मैं फिल्म नहीं रिलीज करूंगा. 

fallback

इसके आगे महमूद अली ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं और मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है और वह मेरे साथ न्याय करेगा.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news