लारा दत्ता के बाद क्या अब यह मॉडल भारत को दिला पाएगी मिस यूनिवर्स का ताज
Advertisement
trendingNow1350146

लारा दत्ता के बाद क्या अब यह मॉडल भारत को दिला पाएगी मिस यूनिवर्स का ताज

श्रद्धा का जन्म चेन्नई में हुआ है और उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल, देवलाली से हुई है.

26 नवंबर को होगा कॉम्पिटिशन. (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से अब तक कोई भी मॉडल या एक्ट्रेस इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है. हालांकि, इस बार होने वाले मिस यूनिवर्स के कॉम्पिटिशन में मॉडल श्रद्धा शशीधर इंडिया को रीप्रिजेंट करने वाले हैं. उन्होंने इससे पहले मिस डीवा 2017 का खिताब अपने नाम किया है. श्रद्धा का जन्म चेन्नई में हुआ है और उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल, देवलाली से हुई है.

fallback

उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से मास कॉम्यूनिकेशन में डिग्री ली है. वह पेशे से एथिलीट और मॉडल हैं. वह आर्मी फैमिली से हैं. 

fallback

श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह म्यूजिक, स्पोर्ट्स और एडवेंचर पसंद करती हैं.

fallback

श्रद्धा मुंबई में रहती हैं और वग हिंदी, तमिल, बंगाली, पंजाबी भाषा बोल सकती हैं. 

Shraddha Shashidhar

श्रद्धा की फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और उनके मिस डीवा बनने के बाद लोगों को उनसे काफी उम्मीद है.

fallback

मिस यूनिवर्स का कोम्पिटिशन इस साल 26 नवंबर को लास वेगस, यूएस में होगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

(सब तस्वीरें श्रद्धा शशिधर के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.)

Trending news