Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 को खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं और शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की. इसी बीद उन्होंने बिग बस 17 के घर में अपने 'मेंटल ब्रेकडाउन' को लेकर बात की. उन्होंने बताया किया कैसे हर एक दिन उनको क्या-क्या फेस करना पड़ रहा था और वो कैसे इससे खुद को निकालते थे?
Trending Photos
Munawar Faruqui On Mental Breakdowns In BB17 House: रविवार को ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को 'बिग बॉस 17' का विजेता चुना गया. अपनी शानदार जीत के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन और सिंगर ने बिग बॉस के घर के अंदर अपने सफर, शो के अंदर अपनी पर्सनल लाइफ को घसीटे जाने और बाकी बातों के अलावा उनपर इसका क्या असर पड़ा और इसकी वजह से उनको किस तरह से मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा.
अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर उन्होंने खुलकर बात की. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मुनव्वर फारुकी ने कहा, 'शो में मेरी पर्सनल लाइफ को इस हद तक खींचा जाना मेले लिए ठीक नहीं था, लेकिन चीजें मेरे कंट्रोल में नहीं थीं. यह एक ऐसी स्थिति थी जिसका मैं सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे करना पड़ा, क्योंकि कोई और ऑप्शन नहीं था. मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे गर्व नहीं है, लेकिन मुझे आगे बढ़ना होगा और चीजों को अब बेहतर बनाना होगा'.
मुनव्वर ने की अपनी मेंटल हेल्थ पर बात
जब उनसे पूछा गया, 'क्या इस घटना ने उन पर मानसिक रूप से भी प्रभाव डाला'? इसका जवाब देते हुए मुनव्वर ने खुलासा किया, 'मैं बहुत मानसिक रूप से टूट गया हूं. एक भी दिन ऐसा नहीं था जब मैं कंबल के नीचे या बाथरूम में नहीं रोया हूं. मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा था. मानसिक रूप से भी मुझ पर असर पड़ रहा था, लेकिन मुझे इसका सामना करना होगा ये मैं जानता था'. इससे पहले ई-टाइम्स के साथ बातचीत में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने उन अफवाहों के बारे में बात की थी, जिसमें कहा गया था कि शो में धांधली हुई थी और उनकी जीत पहले से तय थी.
फिक्ड विनर पर क्या बोले मुनव्वर
इस बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा, 'यार फिक्स विनर को इतना सब करना पड़े तो ये एक फिक्स विनर नहीं हो सकता है और मैं किसी की सोच नहीं बदल सकता'. मुनव्वर ने आगे कहा, 'जो लोग मुझे 'फिक्स्ड विनर' कह रहे हैं. उनके लिए मैं ये ही कहना चाहता हूं कि बस बैठिए और पूरा सीजन देखिए और आपको एहसास होगा कि ये तय नहीं था'. मुनव्वर ने आगे कहा, 'ऐसा कहने के बाद लोगों को ये एहसास हो सकता है क्योंकि, जब आपके पास एक मजबूत फैंस का आधार होता है और आप ऐसे रियलिटी शो करते हैं तो बहुत सी चीजें दांव पर होती हैं '.