#Thackeray: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'बाल ठाकरे का गुस्सा और अक्खड़पन जायज था'
topStories1hindi492332

#Thackeray: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'बाल ठाकरे का गुस्सा और अक्खड़पन जायज था'

अभिजीत पंसे द्वारा निर्देशित व संजय राउत द्वारा लिखित फिल्म 'ठाकरे' में अमृता राव और सुधीर मिश्रा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं.

#Thackeray: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'बाल ठाकरे का गुस्सा और अक्खड़पन जायज था'

नई दिल्ली: फिल्म 'ठाकरे' में बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि जब महाराष्ट्र बुरे दौर से गुजर रहा था तो उस वक्त दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो का गुस्सा और अक्खड़पन जायज था. ठाकरे के किरदार के बार में अपनी समझ को जाहिर करते हुए नवाजुद्दीन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है उस वक्त के दौरान जिन हालात से समाज गुजर रहा था उसे देखते हुए उनका गुस्सा और अक्खड़पन जायज था. महाराष्ट्र में एक वक्त ऐसा था, जब सभी मिलें बंद हो गई थीं और युवाओं को अचानक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था."


लाइव टीवी

Trending news