बिन ब्याही मां की कोख से जन्मी हैं Masaba Gupta, जमाने के सितम झेल चुकीं Neena Gupta ने शादी को लेकर बेटी को दी थी ये सलाह
topStories1hindi1546559

बिन ब्याही मां की कोख से जन्मी हैं Masaba Gupta, जमाने के सितम झेल चुकीं Neena Gupta ने शादी को लेकर बेटी को दी थी ये सलाह

Neena Gupta Tragic Life Story: जिंदगी भी अजब पहेली है. जब लगता है कि सब सुलझ गया तभी ये और उलझी हुई लगती है. नीना गुप्ता की आधी लाइफ भी इसी कश्मकश में कटी. कम उम्र मे उनके बोल्ड फैसलों की चर्चा आज भी होती है खासतौर से बिन ब्याही मां बनने का फैसला. 

बिन ब्याही मां की कोख से जन्मी हैं Masaba Gupta, जमाने के सितम झेल चुकीं Neena Gupta ने शादी को लेकर बेटी को दी थी ये सलाह

Neena Gupta and Masaba Gupta: 33 साल की मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है.  काफी समय से सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रहीं मसाबा काफी खुश हैं और इस खुशी को उन्होंने सभी के साथ शेयर किया.  मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं जिन्होंने जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें. कम उम्र में उनके बोल्ड फैसलों ने उन्हें भीड़ में सबसे अलग तो खड़ा किया पर वो सितमगर जमाने से बच नहीं पाईं. उनका सबसे बड़ा फैसला था बिन ब्याही मां बनने का. विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर के दौरान ही वो प्रेग्नेंट हुईं और उन्हें बेटी को जन्म दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news